पंजाब की आन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर दो पाकिस्तानी घुसपैठी ढ़ेर

नई दिल्ली/अमृतसर – पंजाब से जुड़ी आन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सुरक्षा बलों ने दो पाकिस्तानी घुसपैठी ढ़ेर किए। ‘बीएसएफ’ ने इससे पहले भी इसी क्षेत्र में घुसपैठ की तीन कोशिशें नाकाम कीं थीं। घटना के स्थान से हथियार भी बरामद हुए हैं, यह जानकारी बीएसएफ के अधिकारी ने दी।

घुसपैठी

अमृतसर की राजातल सीमा चौकी के करीब रात २.२० बजे सैनिकों को बाड़ के नज़दीक संदिग्ध गतिविधियाँ दिखाईं दीं। बाड़ के करीब किसी के रेंगने की आवाज़ सुनाई देते ही सुरक्षा सैनिकों ने घुसपैठियों की गतिविधियाँ देखीं। इसके बाद सतर्क हुए सैनिकों ने घुसपैठियों को हथियार रखकर शरण आने को कहा। लेकिन, घुसपैठियों ने भारतीय सैनिकों पर गोलीबारी करने की तैयारी दिखाते ही बीएसएफ के सैनिकों ने दो घुसपैठियों को मार गिराया, यह जानकारी बीएसएफ के प्रवक्ता ने साझा की।

घटना की जगह से एके-४६ रायफल, सेमी-ऑटोमेटिक रायफल, पिस्तौल, ९० बुलेटस्‌, पाँच मैगझिन और दो पीव्हीसी पाईप बरामद किए। ऐसें पाईप्स के जरिये ही सीमा के उस ओर से नशीलें पदार्थों के पैकेटस्‌ भारत में पहुँचाए जाते हैं। ये पाईप सीमा पर लगाए बाड पर फिट करने की कोशिश ये घुसपैठी कर रहे थे।

इससे पहले रामकोट की सीमा पर घुसपैठ की कोशिश हुई थी। उस समय पाँच किलो नशीलें पदार्थ बरामद किए गए थे। अगस्त महीने में बीएसएफ के सैनिकों ने पाँच घुसपैठियों को मार गिराया था। पंजाब के तरणतारण में यह कार्रवाई की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.