ईशान्य सीरिया पर कब्जा करने के लिए तुर्की ने किया है प्लैन – ‘सेफ झोन’ में १० लाख सीरियन शरणार्थियों को बसाने प्रस्ताव

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरअंकारा/न्यूयॉर्क: तुर्की ने पडोसी सीरिया के ईशान्य क्षेत्र में सीरियन शरणार्थियों को बसाने का प्लैन तैयार किया है| तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन ने बनाया यह प्लैन यानी ईशान्य सीरिया पर जबरन कब्जा करने की कोशिश है, यह आरोप प्रसारमाध्यम कर रहे है| तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने संयुक्त राष्ट्रसंघ की बैठक में भी यह प्लैन रखा है और इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थन प्राप्त करने की कोशिश भी शुरू की है|

संयुक्त राष्ट्रसंघ में किए भाषण में एर्दोगन ने सीरियन शरणार्थियों की समस्या का जिक्र किया| यह करते समय तुर्की पहुंचे सीरियन शरणार्थियों का मुद्दा उपस्थित करके उनका पुनर्वसन करने की जरूरत भी उन्होंने व्यक्त की| ‘उत्तर सीरिया आतंकी संगठनों से मुक्त करने की जरूरत है| यह क्षेत्र मूल निवासी एवं मालिकों को लौटाना होगा| इस क्षेत्र के मुल मालिकों में ८५ से ९० प्रतिशत अरब वंशियों का समावेश है’, यह दावा तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने अपने भाषण के दौरान किया|

एर्दोगन ने किए इस दावे पर खाडी क्षेत्र के माध्यमों के साथ सोशल मीडिया पर ही तीव्र प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है| अपने दावे का समर्थन करते समय तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने सीरिया और तुर्की के बीच संभावित ‘सेफ झोन’ का नक्शा भी पेश किया| इस ‘सेफ झोन’ में तुर्की सीरियन शरणार्थियों को बसाएगा, यह जानकारी भी एर्दोगन ने दी है| तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष का यह महत्वाकांक्षी प्लैन यानी ईशान्य सीरिया पर कब्जा करने की साजिश है, यह आरोप माध्यमों में होने लगे है|

संयुक्त राष्ट्रसंघ में एर्दोगन ने किए बयान के बाद तुर्की ने प्रस्तावित ‘सेफ झोन’ में शरणार्थियों को बसाने के लिए बनाए जा रहे आवास का नक्शा भी प्रसिद्ध किया है| इसमें लगभग १० जिलों में १०० से अधिक शहरों का निर्माण करने के प्लैन का समावेश है| इस प्लैन के हिसाब से करीबन दो लाख घर एवं इमारतों का निर्माण किया जाएगा और इसमें १० लाख सीरियन शरणार्थियों को रखा जाएगा, यह कहा गया है| फिलहाल तुर्की में ३० लाख से भी अधिक सीरियन शरणार्थियों ने पनाह ली है, यह दावा हो रहा है|

तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने सीरिया में ‘सेफ झोन’ का निर्माण करके इसमें १० लाख शरणार्थियों को बसाने के लिए किया प्लैन यानी इस भूभाग से कुर्द वंशियों का अस्तित्व मिटाने की कोशिश होने का आरोप भी हो रहा है| यह कुर्द वंशी स्वतंत्र देश की मांग कर रहे है और उन्होंने सीरिया के निकट होनेवाली तुर्की की जमीन पर अपना अधिकार जताया है| अमरिका, इस्रायल यह देश कुर्द वंशियों के पक्ष में है और उनकी सहायता कर रहे है| इस मुद्दे पर तुर्की के अमरिका और इस्रायल समेत गंभीर मतभेद हुए है| कुर्द वंशियों की वजह से अपने देश की एकता दो खतरा बना होने का ऐलान राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने इससे पहले ही किया था|

इस पृष्ठभूमि पर एर्दोगन ने कुर्द वंशियों की प्रबलता होनेवाले ईशान्य सीरिया की जमीन पर शरणार्थियों को बसाने का प्लैन किया दिख रहा है| सीरिया, अमरिका या रशिया ने तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने रखे इस प्लैन पर अभी अधिकृत प्रतिक्रिया दर्ज नही की है| लेकिन, अमरिका ने इससे पहले ही तुर्की के ‘सेफ झोन’ संबंधी राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन के सामने आपत्ति दर्ज की है और इसमें समझौता होने की संभावना नही है, यह भूमिका भी डटकर रखी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.