कतार में बने तुर्की के लष्करी अड्डे को ‘कमांड सेंटर’ बनाया गया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरअंकारा: तुर्की ने कतार में स्थापित किया नया लष्करी अड्डा दोनों देशों के बंधुता का प्रतिक है और इस लष्करी अड्डे से खाडी क्षेत्र में स्थिरता स्थापित होगी| इस लष्करी अड्डे पर तुर्की और कतार का संयुक्त लष्करी कमांड कार्यरत रहेगा, यह ऐलान राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन ने किया| साथ ही पश्चिमी और अरब देश कतार पर लगाए प्रतिबंध हटाए| खाडी देशों के बीच होनेवाली बातचीत यहां का तनाव खतम कर सकती है, यह दावा एर्दोगन ने अपनी कतार यात्रा के बाद किया|

तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने दो दिन पहले कतार यात्रा की| इस दौरान एर्दोगन ने कतार के नियंत्रक आमिर शेख तमिम बिन हमाद अल थानी से भेंट करके दोनों देशों के द्विपक्षीय सहयोग एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत की| इसके बाद एर्दोगन ने दोहा में तुर्की के नए लष्करी अड्डे का परीक्षण किया| इससे पहले भी तुर्की ने कतार में लष्करी अड्डे स्थापित किए थे| पर, नया लष्करी अड्डा स्थापित करके तुर्की ने कतार के साथ लष्करी सहयोग बरकरार होने के संकेत दिए|

तुर्की और कतार का संयुक्त लष्करी कमांड इस क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए अहम साबित होगा| यह अड्डा दोनों देशों के बीच बंधूता, मित्रता और एकदा एवं प्रामाणिकता का प्रतिक है| कितने भी संकट खडे हो और कितना भी खतरा हो, फिर भी तुर्की ने कभी भी अपने मित्रदेश को अकेला नही छोडा, यह ऐलान राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने किया|

खालिद बिन वालिदयह इस संयुक्त लष्करी कमांड सेंटर का नाम रखा गया है और इस लष्करी अड्डे पर तुर्की के करीबन पांच हजार सैनिक तैनात है| पिछले दो वर्षों में तुर्की ने कतार में सेना की तैनाती में बदलाव नही किया| पर, अगले दिनों में इस लष्करी अड्डे पर तैनात सेना में बढोतरी करने के संकेत तुर्की ने दिए है| साथ ही अरब देश कतार पर लगाए प्रतिबंध हटाकर कर सहयोग स्थापित करने की कोशिश करें, यह सलाह भी एर्दोगन ने दी|

दो वर्ष पहले सौदी अरब और अरब मित्रदेशों ने कतार को बहिष्कृत किया था| कतार ने खाडी क्षेत्र में अपने मित्रदेशों की राजनीति में हस्तक्षेप किया है, यह आरोप खाडी क्षेत्र के मित्रदेशों ने किया था| तभी अपने पडोसी देशों के लिए कतार ने अपनी हवाई सीमा बंद करने का आरोप भी रखा गया था| इसके अलावा ईरान के साथ सहयोग शुरू रखने का आरोप रखकर कतार पर प्रतिबंध लगाए थे| पर, कतार ने यह आरोप ठुकराए थे| इस दौरान तुर्की ने कतार के साथ सहयोग कायम रखा और इस घटना की वजह से सौदी और कतार के बीच काफी तनाव की स्थिति बनी रही| ऐसी स्थिति में तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने कतार की यात्रा करके लष्करी सहायता प्रदान करना अहमियत रखता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.