तुर्की को प्राप्त होगी अमरिका की ‘पॅट्रियॉट’ यंत्रणा – तुर्की के रक्षामंत्री का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

अंकारा – सीरिया के हवाई हमलें और मिसाइलों से तुर्की की सुरक्षा को खतरा है| इसे जवाब देने के लिए अमरिका अपनी पॅट्रियॉट यंत्रणा तुर्की को प्रदान करेगी, यह दावा तुर्की के रक्षामंत्री हुलूसी अकार ने किया है| साथ ही सीरिया में जारी संघर्ष के लिए तुर्की के रक्षामंत्री ने नाटो की सहायता प्राप्त करने की दिशा में भी गतिविधियां शुरू की है|

इदलिब में जारी संघर्ष नए नए मोड ले रहा है| सीरियन सेना के विरोध में शुरू किए गए इस संघर्ष में तुर्की को रशिया का सामना करना नही है| पर, तुर्की की सीमा और सैनिकों की सुरक्षा के लिए अमरिका अपनी पॅट्रियॉट हवाई सुरक्षा यंत्रणा प्रदान करेगी, यह दावा रक्षामंत्री अकार ने अमरिकी समाचार चैनल से की बातचीत के दौरान किया

पर, इस संघर्ष में तुर्की को अमरिका अपनी लष्करी सहायता प्रदान नही करेगी, यह बात अकार ने कही है| पिछले हफ्ते में म्युनिक में हुई बैठक के दौरान अकार ने अमरिकी रक्षामंत्री मार्क एस्पर से भेंट की थी| इस पृष्ठभूमि पर तुर्की के रक्षामंत्री ने किए इस दावे की गंभीरता बढी है|

इस के अलावा नाटो की लष्करी मुहीम में तुर्की की सेना का बडा सहभाग होता है, इस पर ध्यान आकर्षित करके रक्षामंत्री अकार ने नाटो से भी सहायता प्रदान करने का निवेदन किया है| ‘नाटो के अन्य ३० सदस्य देशों से भी अधिक लष्करी क्षमता तुर्की रखता है, यह दावा भी अकार ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.