शरणार्थियों के जहाज़ों की घुसपैठ करके तुर्की उकसाने की कोशिश कर रहा है – ग्रीस के मंत्री का आरोप

turkey-greece-migrantsअथेन्स/अंकारा – तुर्की शरणार्थियों के जहज़ों की घुसपैठ करके ग्रीस को उकसाने की कोशिश कर रहा है, ऐसा आरोप ग्रीस के ‘मायग्रेशन मिनिस्टर’ नोतिस मिताराकिस ने किया है। बीते वर्ष तुर्की ने जानबूझकर हज़ारों शरणार्थियों को ग्रीस की सीमा की ओर धकेलने की बात सैटेलाईट से प्राप्त फोटो से स्पष्ट हुई थी। इसके बाद ग्रीस ने शरणार्थियों को रोकने के लिए बड़ी मात्रा में बाड़ लगाकर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की थी। इसके बावजूद तुर्की की कार्रवाईयाँ जारी हैं और इस वजह से दोनों देशों के बीच तनाव अधिक बढ़ने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं।

ग्रीस और तुर्की के बीच भूमध्य समुद्र क्षेत्र में मौजूद ईंधन क्षेत्र के मुद्दे पर काफी तनाव निर्माण हुआ है। तुर्की ने लगातार अपने जहाज़ ग्रीस की सीमा से पास वाले क्षेत्र में भेजकर और धमकाकर ग्रीस को उकसाने की कोशिश की है। इसके विरोध में ग्रीस ने आक्रामक भूमिका अपनाकर तुर्की को रोकने के लिए बड़ी मात्रा में लष्करी तैनाती की है। इसी दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर से तुर्की पर दबाव बढाने में भी ग्रीस ने कामयाबी हासिल की है और यूरोपिय महासंघ ने इसी मुद्दे पर तुर्की पर प्रतिबंध भी लगाए हैं।

turkey-greece-migrantsयूरोप के पांच देशों ने कुछ दिन पहले ही तुर्की की हरकतों को रोकने के लिए यूरोपिय महासंघ आक्रामक भूमिका अपनाए, यह माँग की थी। इस पर तुर्की ने तीव्र प्रतिक्रिया दर्ज़ की थी। अब शरणार्थियों का इस्तेमाल करके ग्रीस और यूरोपिय महासंघ पर दबाव बढाने की कोशिश तुर्की ने शुरू की हुई दिख रही है। वर्ष २०१६ में यूरोप ओर तुर्की के बीच हुए समझौते के अनुसार यूरोप पहुँच रहे शरणार्थियों के झुंड़ों को पनाह देने की ज़िम्मेदारी तुर्की को दी गई थी। इसके लिए तुर्की को आर्थिक सहायता प्रदान करने के अलावा बड़ी मात्रा में व्यापारी सहुलियत भी प्रदान की गई थी। लेकिन, तुर्की ने इसका गलत लाभ उठाकर शरणार्थियों का इस्तेमाल यूरोप के विरोध में बतौर हथियार करना शुरू किया है।

turkey-greece-migrantsतुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन ने बीते वर्ष ही लाखों शरणार्थियों के झुंड़ यूरोप में छोड़ने की धमकी दी थी। इस पृष्ठभूमि पर ग्रीस के मंत्री ने तुर्की पर लगाया नया आरोप ध्यान आकर्षित कर रहा है। ‘तुर्की की नौसेना और तटरक्षक बल यूरोप की सीमा में शरणार्थियों के जहाज़ों की घुसपैठ के लिए सहायता कर रहे हैं। ग्रीस के तटरक्षक बल ने शुक्रवार के दिन ऐसी कई घटनाएँ दर्ज़ की हैं। यह घटनाएँ ग्रीस को उकसाने की कोशिश है। तुर्की यह तरीके तुरंत बंद करे और उकसाने की कोशिश करने से बचे’, ऐसा इशारा ग्रीस के मायग्रेशन मिनिस्टर नोतिस मिताराकिस ने दिया।

लेकिन, तुर्की ने यह आरोप ठुकराए हैं और ग्रीस के मंत्री गलत जानकारी प्रदान कर रहे हैं, यह दावा भी किया है। ‘ग्रीस ने ही २३१ शरणार्थियों को वापिस लौटाया है और यह मानवता के प्रति गुनाह है’, ऐसा बयान तुर्की के अंदरुनि सुरक्षा उपमंत्री इस्माईल काताक्लि ने किया। तुर्की के तटरक्षक बल ने भी कहा, हमने ग्रीस द्वारा रवाना किए गए शरणार्थियों को रिहा करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.