तुर्की ‘स्पेशल फोर्स’ सीरिया में दाख़िल; सीरिया के ‘जाराबुलूस’ पर तुर्की और अमरीका की संयुक्त कार्रवाई

अंकारा, दि. २४ (वृत्तसंस्था) – ‘तुर्की की सुरक्षा को ख़तरा साबित होनेवाले ‘आयएस’ और ‘कुर्द’ विद्रोहियों पर कार्रवाई करने के लिए तुर्की ने सीरिया में सैनिकी मुहिम छेड़ दी है’ ऐसी घोषणा तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप तय्यीप एर्दोगन ने की| तुर्की का ‘स्पेशल फोर्स’ और टँक्स् सीरिया में दाख़िल होने के बाद एर्दोगन ने यह जानकारी जारी की| तुर्की की सेना ने लगातार दो दिन सीरिया के ‘जाराबुलूस’ शहर पर हमले किये हैं, जिसमें अमरीका के लड़ाकू जेट्स तुर्की की सहायता कर रहे हैं|

 ‘जाराबुलूस’पिछले सप्ताह तुर्की के तीन शहरों में आतंकी हमले हुए| इनमें से ‘गाझियानतेप’ इस शहर में हुए आत्मघाती हमले में ५४ लोग मारे गए| यह विस्फोट ‘आयएस’ ने किया, ऐसा आरोप एर्दोगन ने किया था| साथ ही, इस हमले के लिए ज़िम्मेदार ‘आयएस’ का पूरा सफ़ाया करेंगे, ऐसी घोषणा तुर्की के विदेशमंत्री मेवलूत कावूसोग्लू ने की थी| इसके बाद सोमवार से तुर्की की सेना ने, उत्तरी सीरिया के ‘जाराबुलूस’ शहर में हमले शुरू किए हैं| तुर्की सेना के टँकों ने जाराबुलूस में ‘आयएस’ के चार ठिकानों पर ४० हमले किए, ऐसा दावा तुर्की के अधिकारी ने किया|

इस शहर में ‘आयएस’ का बेस होने का दावा पश्‍चिमी रक्षा एजेन्सियाँ कर रही हैं| सीरिया के सीमावर्ती इलाक़े से नज़दीक होने के कारण ‘आयएस’ के आतंकी इस सीमारेखा से आवा-गमन करते रहते हैं| इसी वजह से इस शहर को निशाना बनाया गया होने की जानकारी एक तुर्की अधिकारी ने दी| ‘जाराबुलूस’ के साथ आसपास के इलाक़ो पर भी हमले किए गए| इन हमलों में हुई जीवितहानी की जानकारी सामने नहीं आई है|

तुर्की की सेना द्वारा किये गए इन हमलों के बाद ‘आयएस’ के आतंकियों ने तुर्की पर रॉकेट दागे| ‘आयएस’ के आतंकियों ने तुर्की के ‘कारकामिस’ और ‘किलिस’ इन शहरों को निशाना बनाया| इन हमलों के बाद तुर्की के ‘एफ-१६’ लड़ाकू जेट्स ने मंगलवार के दिन सीरिया के सीमावर्ती इलाकों में हवाई हमले किए| पिछले नवंबर महीने के बाद पहली ही बार तुर्की ने सीरिया में इस तरह की कार्रवाई की है|

इन हवाई हमलों के साथ, पिछले चौबीस घंटों में तुर्की के ‘स्पेशल फोर्स’ के जवान सीरिया में दाख़िल हुए होने की जानकारी सामने आयी है| साथ ही, तुर्की के ‘स्पेशल फोर्स’ के जवान सीमावर्ती इलाक़े में ‘आयएस’ के खिलाफ संघर्ष में शामिल हुए होने की जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी| तुर्की ने ‘स्पेशल फोर्स’ की उपस्थिति पर बोलना टाल दिया था| लेकिन तुर्की के एक सेना अधिकारी ने, गोपनीयता की शर्त पर यह जानकारी जारी की|

इसके बाद बुधवार को, तुर्की सेना के टँक्स और सैनिकी मोटरें भी सीरिया में दाखिल हुईं| तुर्की सेना की ये फोटोज् सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं| इसके बाद, राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने तुर्की की सेना सीरिया के संघर्ष में शामिल हुई होने की घोषणा की| इस वर्ष के मई महीने में भी तुर्की की सेना ने सीरिया में घुँसकर कार्रवाई की थी, ऐसा दावा अमरिकी अफ़सर ने किया था| लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई थी| मग़र अब, जबकि सीरिया और आसपास की गतिविधियाँ तेज़ हो रही हैं, तुर्की के ‘स्पेशल फोर्स’ की तैनाती महत्त्वपूर्ण मानी जाती है|

‘जाराबुलूस’ में ‘आयएस’ के ठिकानों पर हमले करनेवाले तुर्की ने, अमरीका का समर्थन प्राप्त रहनेवालें कुर्द विद्रोहियों पर भी हमले शुरू किए हैं| तुर्की में हुए आतंकी हमलों के लिए ये कुर्द विद्रोही भी ज़िम्मेदार हैं, ऐसा आरोप तुर्की कर रहा है| इस पृष्ठभूमि पर, तुर्की ने कुर्द विद्रोहियों पर हमले किए हैं|

पिछले कुछ दिनों में सीरिया के संघर्ष में रशिया, ईरान, चीन और सीरियन सेना ऐसा एक प्रभावशाली गुट तैयार हुआ है| सीरिया में ‘आयएस’ के खिलाफ़ चल रही इस मुहिम में, तुर्की ने रशिया के साथ शामिल होने का प्रस्ताव रखा था| साथ ही, रशिया हवाई हमलों के लिए तुर्की के ‘इंसर्लिक’ हवाई अड्डे का इस्तेमाल करें, ऐसा प्रस्ताव भी दिया था| लेकिन तुर्की के दोनों भी प्रस्ताव पर रशिया ने प्रतिक्रिया नहीं दी है| ऐसे में तुर्की सेना ने ‘जाराबुलूस’ पर किए हमलों के लिए अमरीका ने दिया हुआ समर्थन महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.