सीरिया के इदलिब से पीछे हटने से किया तुर्की ने इन्कार

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरअंकारा: ‘सीरियन सेना ने इदलिब प्रांत में अपनी चौकी को घेर रखा है, फिर भी तुर्की की सेना वहां से पीछे नही हटेगी, यह ऐलान तुर्की के रक्षामंत्री हुलूसी अकार ने किया है| साथ ही तुर्की से जुडे सीरियन बागियों ने सीरिया की अस्साद हुकूमत के विरोध में अल कायदा से जुडी संगठन के साथ सहयोग स्थापित किया है| इस वजह से सीरिया के संघर्ष में अस्साद हुकूमत और तुर्की यह रशिया से जुडे गुट एक दुसरे के सामने खडे हुए दिख रहे है|

पिछले महीने से सीरिया की अस्साद हुकूमत ने वायव्य दिशा में इदलिब प्रांत पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए बडी मुहीम शुरू की है| इस मुहीम के तहेत सीरिया एवं रशिया के लडाकू विमान इदलिब में तीव्र हवाई हमलें कर रहे है| इन हवाई हमलों के साथ सीरियन सेना की कार्रवाई भी जारी है औड़ अधिकांश हिस्से पर अस्साद हुकूमत ने कब्जा किया है| पर इदलिब के प्रांत के १२ जगहों पर तुर्की के सैनिक और तुर्की से जुडे बागी तैनात है|

इनमें से अलसुरमनमें तुर्की की सुरक्षा चौकी को सीरियन सेना ने घिराव करने की खबरें पिछले हफ्ते में प्रसिद्ध हुई थी| ‘अलसुरमनएवं इदलिब में अन्य सुरक्षा चौकियां और लष्करी ठिकानों पर से तुर्की की सेना और तुर्की से जुडी बागी कब्जा छोडें, यह निवेदन भी सीरिया ने किया था| इस पर तुर्की के रक्षामंत्री ने प्रतिक्रिया दर्ज की है|

तुर्की या तुर्की से जुडे गुट के सैनिक इदलिब की चौकियां छोडकर पीछे लौटने का सवाल ही नही है| तुर्की के सैनिक इदलिब में १२ जगहों पर आगे भी तैनात रहेंगे| इस क्षेत्र में युद्धविराम शुरू होने तक तुर्की के सैनिक इस क्षेत्र में तैनात रहेंगे ही, यह इशारा तुर्की के रक्षामंत्री हुलूसी अकारा ने दिया है|

तुर्की से जुडे सीरियन नैशनल आर्मीइस बागी गुट ने हायत तहरिर अल शामइस अल कायदा से जुडे गुट के साथ खास सहयोग स्थापित किया है| सीरिया की अस्साद हुकूमत के विरोध में गठबंधन तैयार करने के लिए तुर्की से जुडे बागियों ने आतंकी संगठन से हाथ मिलाने का आरोप हो रहा है| तुर्की में एक ब्रिटिश समाचार चैनल ने यह खबर जारी की है|

इससे पहले तुर्की आयएसएवं अल कायदासे जुडे आतंकी गुटों से सहयोग करने के आरोप सीरिया ने रखे थे| सीरिया के ईंधन भंडार पर कब्जा रखनेवाली आतंकी संगठन ईंधन की तस्करी करके इस ईंधन की काले बाजार में बिक्री कर रही है, यह आरोप सीरिया ने रखा था|

इस ईंधन के लिए तुर्की ने सीरिया के ईंधन से भरे क्षेत्रों पर कब्जा करने की कोशिश भी शुरू की थी| इदलिब में तुर्की ने स्थापित किए अड्डे भी इसी कोशिश का हिस्सा होने का दावा सीरियन हुकूमत कर रही है|

इसी दौरान, सीरिया के इदलिब में हो रहे संघर्ष पर तुर्की ने रशिया से संपर्क करने की बात सामने आयी है| सीरिया एवं रशिया ने इदलिब में हो रहे हमलें बंद करें, यह मांग तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने की थी| पर, रशियन राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन ने तुर्की की यह मांग ठुकराई होने का दावा हो रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.