‘तुर्की के युरोपीय संघ में समावेश की संभावना काफी सुदूर’ : जर्मन विदेशमंत्री की चेतावनी

बर्लिन, दि. १९: तुर्की का युरोपीय संघ में अंतर्भाव होने की संभावना अब बहुत दूर की बात बन चुकी है और तुर्की जनता इस बारे में सिर्फ आशा रखने के अलावा कुछ नहीं कर सकती, ऐसी चेतावनी जर्मनी के विदेशमंत्री सिग्मार गॅब्रिएल ने दी| गॅब्रिएल की यह चेतावनी तुर्की और युरोपीय संघ के बीच का तनाव और बढने के संकेत देनेवाली हैं| अपने मंत्रियों को सभा लेने से प्रतिबंधित किये जाने के मसले पर तुर्की सरकार ने काफी आक्रामक भूमिका ली है तथा युरोपीय देशों की कड़ी आलोचना भी की है| युरोपीय देशों द्वारा उसका तीव्र जवाब देना शुरू हो गया है और जर्मन विदेशमंत्री का बयान उसी का हिस्सा दिखायी दे रहा है|

तुर्की का युरोपीय संघ में अंतर्भाव

तुर्की में हो रहे जनमतसंग्रह के लिए तुर्की के मंत्रियों द्वारा प्रचार अभियान चलाया जा रहा है और युरोपीय देशों में बडी सभाओं का आयोजन किया गया है| लेकिन पिछले हफ्ते नेदरलैंड्स ने तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लु और कुटुंबकल्याण मंत्री फातमा बेतुल सयान काया को सभा की अनुमति नाकारते हुए वापिस भेज दिया| उसके बाद जर्मनी ने भी तुर्की की सभाओं के लिए अनुमति देने से इन्कार किया| इस तरह अपने मंत्रियों को वापिस भेजना यह सरकार का अपमान है, ऐसा दावा करते हुए तुर्की सरकार युरोपीय देशों पर तूट पड़ी है|

तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन ने युरोप की आलोचना करते हुए उनपर ‘नाझीवाद’ का इल्जाम लगाया था| साथ ही, तुर्की-युरोप निर्वासितों का समझौता खारिज करने की तथा मौत की सज़ा फिर से लागू करने की धमकी भी दी थी| तुर्की राष्ट्राध्यक्ष द्वारा दी गयीं इन धमकियों पर युरोप से तीव्र नाराजगी के सूर प्रकट होने शुरू हुए| जर्मन विदेशमंत्री गॅब्रिएल ने एक इंटरव्यू के दौरान तुर्की को चेतावनी देते हुए यह नाराज़गी साफ़ ज़ाहिर की|

‘युरोपीय संघ की सदस्यता से तुर्की अब पहले से अधिक दूर जा चुका है| तुर्की के संघ में शामिल होने के मसले पर मुझे पहले से ही आशंका थी| अब इसके आगे, तुर्की सदस्यता के मामले में आशा रखने के अलावा और कुछ नहीं कर सकता’ ऐसी चेतावनी जर्मन विदेशमंत्री ने दी| उसी समय, संघ और ब्रिटन के बीच ‘ब्रेक्झिट’पर होनेवाली बातचीत तुर्की के लिए उपयुक्त साबित होगी, ऐसी सलाह भी उन्होंने दी|

जर्मनी के सत्ताधारी दल के नेता थॉमस ऑपरमन ने भी, तुर्की के संघ में शामिल होने की संभावना साफ शब्दों में खारिज कर दी| तुर्की राष्ट्राध्यक्ष द्वारा मौत की सजा पर अंमल करने का बयान, उन्हें संघ की सदस्यता में दिलचस्पी ना होने की पुष्टि करनेवाला है, ऐसा दावा ऑपरमन ने किया है|

इसी बीच, तुर्की नेताओं की सभा को अनुमति नकारनेवाले जर्मनी में, शनिवार के दिन कुर्द संघटनाओं द्वारा बडे प्रदर्शन का आयोजन किया गया था| तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन के विरोध में किये गये इस प्रदर्शन में करीब ३० हजार से ज़्यादा प्रदर्शनकारी शामिल हुए थे| फ्रँकफर्ट शहर में निकाले गये इस मोर्चे मे ‘लोकतंत्र’ और जनमत संग्रह में ‘ना’ ऐसे फलक दिखाये गये| जर्मनी में आयोजित ये प्रदर्शन तुर्की सरकार की नाराज़गी को और भी बढ़ानेवाले साबित हुए हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.