चीन के ५०० अरब डॉलर्स की आयात पर कर लगाएंगे – अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प की चेतावनी

वॉशिंग्टन: अमरिका द्वारा लगाए गये आयात कर के खिलाफ चीन द्वारा कार्रवाई हुई तो चीन के ५०० अरब डॉलर्स से अधिक आयात पर कर लगाए जायेंगे, ऐसी चेतावनी अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने दी| शुक्रवार से अमरिका द्वारा चीन पर लगाए गये ३४ अरब डॉलर्स के आयात पर डाले करों का अंमल शुरु हो गया| इस पृष्ठभूमी पर अमरिका ने नयी चेतावनी दी है| इस से अमरिका और चीन के बीच कारोबारी जंग ज्यादा भडकती हुई दिखाई दे रही है|

चीन, ५०० अरब डॉलर्स, आयात, कर लगाएंगे, डोनाल्ड ट्रम्प, चेतावनी, अमरिका, अंतरराष्ट्रीय कारोबारीडोनाल्ड ट्रम्प ने जून महीने में चीन के ५० अरब डॉलर्स आयात पर कर लगाने का ऐलान किया था| अमरिका में आयात होनेवाले ११०० से ज्यादा चीनी उत्पादों पर २५ प्रतिशत कर लगाया जानेवाला है| उस में से ३४ अरब डॉलर्स के ८१८ उत्पादों पर ६ जुलाई से कर का अंमल शुरु हो गया है| इस पृष्ठभूमी पर ट्रम्प ने प्रकाशित किये निवेदन में नये करों की धमकी दे दी गयी है|

‘अब ३४ अरब डॉलर्स के आयात पर कर लगाए गये है| उसके बाद अगले दो हफ्तों में १६ अरब डॉलर्स के आयात पर कर डाला जायेगा| उसके बाद २०० अरब और ३०० अरब के डॉलर्स की आयात पर कर लगाया जायेगा| इसका मतलब करीब ५५० अरब डॉलर्स से ज्यादा आयात पर कर लगाया जा सकता है| यह कर सिर्फ चीन के खिलाफ है|’ ऐसे शब्दों में ट्रम्प ने चीन को चेतावनी दी|

चीन, ५०० अरब डॉलर्स, आयात, कर लगाएंगे, डोनाल्ड ट्रम्प, चेतावनी, अमरिका, अंतरराष्ट्रीय कारोबारीअमरिका द्वारा नये करों की चेतावनी देते समय चीन से भी करारा जवाब आया है| चीन द्वारा अमरिकी उत्पादों पर लगायी जानेवाली करों पर ६ जुलाई से ही अंमल शुरु होगा| चीन के विदेश विभाग के प्रवक्ता लू कांग ने, अमरिका ने डाले करों के बाद चीन ने लगाये हुए करों की कार्यवाही भी शुरु हो गयी, ऐसी चेतावनी दी है| वहीं वाणिज्य मंत्रालय ने, अमरिका ने आर्थिक इतिहास में सबसे बडी कारोबारी जंग शुरु की है, ऐसी फटकार लगायी|

सिर्फ २४ घंटे पहले, चीन ने अमरिका की आलोचना करते हुए, अमरिका द्वारा डाले गये आयात कर मतलब अंतरराष्ट्रीय कारोबारी प्रणाली पर चढाये हुए हमले है, अमरिका ने जागतिक अर्थव्यवस्था के खिलाफ तोंप डागी है, ऐसे कहा था| साथ ही मुक्त और बहुपक्षीय कारोबारी प्रणाली की रक्षा करने का निर्धार कायम है, ऐस भरोसा भी जताया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.