‘ट्रम्प ने यदि ‘वन चायना’ पॉलिसी को नकारा, तो चीन अमरीका से बदला लेगा’ : चीन का सरकारी अख़बार

बीजिंग, दि. ९ : ‘ट्रम्प को अभी अमरीका की कमान हाथ में लेनी है| ऐसे में चीन सरकार ने अभी से तैवान के मसले पर अमरीका के साथ संबंध बिगाड़ने की ज़रूरत नहीं है| लेकिन सत्ता पर आने के बाद यदि ट्रम्प ने चीन की ‘वन चायना’ पॉलिसी को नकारने की कोशिश की, तो फिर चीन को अमरीका का प्रतिशोध लेना चाहिए’, ऐसा आवाहन ‘ग्लोबल टाईम्स’ इस चीन के सरकारी अख़बार ने किया है|

 ‘वन चायना’ पॉलिसीतैवान की राष्ट्राध्यक्षा ‘त्साई-इंग वेन’ अमरीका के ह्यूस्टन शहर में दाखिल हो चुकी हैं और उन्होंने कुछ अमरिकी लीडर्स से मुलाकात की है| तैवान की राष्ट्राध्यक्षा की इस मुलाकात के बाद चीन के अखबार ने यह चेतावनी दी|

 ‘वन चायना’ पॉलिसीग्लोबल टाईम्स’ ने अपने संपादकीय लेख द्वारा, चीन सरकार को अमरीका के साथ सहयोग तोड़ने की सलाह दी| ‘ट्रम्प ने यदि तैवान के साथ सहयोग प्रस्थापित किया, तो चीन की जनता अपनी सरकार के पास अमरीका का बदला लेने की माँग करेगी| उसके बाद चीन इस संदर्भ में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं कर सकता| ऐसी परिस्थिति में, चीन के साथ संबंध बिगाड़कर एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अस्थिरता पैदा करनेवाली ट्रम्प की नीति को अमरीका के मतदाता कितने समय तक समर्थन देंगे, यह हम देखेंगे’, ऐसी टिप्पणी इस अख़बार के संपादकीय में की गयी है|

 ‘वन चायना’ पॉलिसीइस दौरान, तैवान की राष्ट्राध्यक्षा त्साई ने अमरीका की रिपब्लिकन पार्टी के लीडर टेड क्रूझ से मुलाकात की| साथ ही, टेक्सास प्रांत के गवर्नर ग्रेग ऍबॉट के साथ भी ‘त्साई’ ने बातचीत की| अमरिकी लीडर्स ने तैवान की राष्ट्राध्यक्षा के साथ की इन मुलाकातों पर चीन से यह प्रतिक्रिया आयी है|

चीन के अंदरूनी कारोबार में अमरीका की दखलअंदाज़ी बर्दाश्त नहीं की जा सकती, ऐसा चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ‘लू कँग’ ने कहा है| वहीं, चीन की सरकारी मीडिया त्साई की इस अमरीका भेंट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अमरीका को धमका रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.