जम्मू-कश्मीर में ‘लश्कर’ के तीन आतंकवादी ढेर

श्रीनगर, दि. १५ : जम्मू-कश्मीर के कुपवारा जिले में हुई मुठभेड में तीन आतंकवादी ढेर हो गये। साथ ही, मुठभेड़ के दौरान एक बारा साल की लड़की की गोली लगने के कारण जान चली गयी| ढेर हुए आतंकवादी ‘लश्कर-ए-तयब्बा’ के हैं, ऐसे सामने आया है| पिछले दो सप्ताह में जम्मू-कश्मीर की यह चौथी मुठभेड़ है|

आतंकवादी ढेरकुपवारा ज़िले के कालारोस गाँव में कुछ आतंकवादी छिपकर बैठे है, यह जानकारी रक्षा दलों को खुफिया एजन्सी द्वारा मिली थी| इस आधार पर बुधवार के दिन सुबह रक्षा दलों ने गाँव में तलाश मुहिम हाथ में ली| इस तलाश मुहिम के चलते अचानक एक मकान से सेना की ओर गोलीबारी शुरू हुई| इनके बाद शुरू हुई मुठभेड में इस मकान में छिपे बैठे तीनों आतंकवादी ढेर हो गये| उनके पास बडी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और गोलाबारूद पाया गया| इससे यह स्पष्ट होता है कि इन आतंकवादियों ने बड़े हमले की साजिश रचते हुए दीर्घकाल चलनेवाले संघर्ष की तैयारी की थी| इन आतंकवादियों की पहचान सामने आयी होकर, वे ‘लश्कर-ए-तय्यबा’ के सदस्य थे, ऐसे सामने आया है|

इस मुठभेड में एक स्थानीय लड़के और लड़की को गोली लगी| इन दोनों को गंभीर हालात में ईलाज के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया था| लेकिन ईलाज के दौरान लडकी की जान चली गयी|

इसी दौरान, पाकिस्तानी सेना ने शुरू की गोलीबारी की पृष्ठभूमि पर, नियंत्रणरेखा पर से होनेवाला व्यापार भारत ने स्थगित किया है|

पिछले दो दिनों से पाकिस्तान नियंत्रणरेखा पर जोरोंशोरों से गोलीबारी कर रहा है| इसमे यह यातायात जहाँ से की जाती थी, उस चेक पोस्ट का भारी मात्रा में नुकसान हुआ था| इस गोलीबारी से बढ़े तनाव के बाद व्यापारी मालपरिवहन स्थगित कर दिया गया|

१ मार्च के दिन पाकिस्तान से आनेवाले एक ट्रक से बडी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी| इससे यह बात सामने आये थी कि  नियंत्रणरेखा पर से होनेवाले इस व्यापार का पाकिस्तान द्वारा गैरइस्तेमाल किया जा रहा है| इस पृष्ठभूमि पर, व्यापार स्थगित करने का फैसला लिया गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.