रशिया के ‘डूम्स डे प्लेन’ पर चोरों ने मारा हाथ

मॉस्को – यदि परमाणुयुद्ध भड़का, तो रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमिर पुतिन के साथ वरिष्ठ नेताओं को सुरक्षित रखने के लिए विकसित किये ‘डूम्स डे प्लेन’ पर चोरों ने हाथ मारा है। दक्षिण रशिया के एक अड्डे पर तैनात होनेवाले ‘डूम्स डे प्लेन’ की रेडिओ सिस्टिम का भाग होनेवाले ३९ भाग चुराये गए होने की ख़बर माध्यमों ने दी। रशिया के पास चार ‘डूम्स डे प्लेन’ हैं, ऐसा बताया जाता है। रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमिर पुतिन ने भी इसकी दखल ली होकर, यह चोरी ‘इमर्जन्सी सिच्युएशन’ होने की बात राष्ट्राध्यक्ष के प्रवक्ता दिमित्रि पेस्कोव्ह ने कही है।russia-dooms-day

रशिया द्वारा फिलहाल ‘इल्युशिन-८०’ ये विमान बतौर ‘डूम्स डे प्लेन’ इस्तेमाल किये जाते हैं। इन विमानों में, रशिया के ‘न्यूक्लिअर फोर्सेस’ से संपर्क करके परमाणु हमला करने की क्षमता होने की यंत्रणा तैनात की गयी है। गत १५ सालों से ये विमान कार्यरत होकर, अगले कुछ वर्षों में उनके स्थान पर ‘आयएल-९६-४००एम’ इन विमानों का इस्तेमाल किया जायेगा ऐसा कहा जाता हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.