अफगानिस्तान में ‘आईएस’ के पांच हजार आतंकी हमलें के तैयारी में – रशियन गुप्तचर प्रमुख का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमॉस्को – अफगाणिस्तान में ‘आईएस’ से जुडी आतंकी ‘विलायत खोरासन’ इस संगठन ने उत्तरी अफगानिस्तान मं करीबन ५ हजार दहशतगर्दों को हमलों के लिए तैयार किया है, यह इशारा रशिया के गुप्तचर प्रमुख ने दिया है| पिछले वर्ष से अमरिका ने अफगानिस्तान में ‘आईएस’ के विरोध में आक्रामक मुहीम छेड रखी थी| इसी दौरान तालिबान और ‘आईएस’ इन आतंकी संगठनों में वर्चस्व बनाने के लिए तीव्र संघर्ष शुरू होने के समाचार भी प्राप्त हो रहे थे| इसी पृष्ठभूमि पर रशिया ने किया दावा खलबली मचा रहा है|

मध्य एशियाई देशों में ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में एक समय पर सोव्हिएत संघराज्य का हिस्सा होनेवाले देशों की बैठक शुरू है| इस बैठक के दौरान रशिया के साथ कई देशों के गुप्तचर प्रमुख शामिल हुए थे| इस बैठक के दौरान रशियन गुप्तचर संगठन ‘एफएसबी’ के प्रमुख अलेक्झांडर बोर्टनिकोव इन्होंने अफगानिस्तान में ‘आईएस’ ने की तैयारी के बारे में इशारा दिया|

इराक और सीरिया में हार का सामना करने के बाद बडी संख्या में ‘आईएस’ के आतंकी एशियाई और यूरोपिय देशों की दिशा में जाने की बात सामने आ रही है| श्रीलंका में हुआ आतंकी हमला इसी का नमुना होने की बात कही जा रही है| अमरिका के साथ यूरोपिय देशों ने भी ‘आईएस’ की इन गतिविधियों को लेकर प्राप्त हुए समाचारों का समर्थन किया है| सीरिया में जारी मुहीम अंतिम चरण में होते हुए अमरिकी अधिकारियों ने ‘आईएस’ के आतंकी अन्य देशों में पहुंचकर हमलें करना शुरू करेंगे, यह चेतावनी दी थी|

इसके नुसार ‘आईएस’ के आतंकियों ने अफगानिस्तान के साथ अन्य देशों में अपने अड्डे बनाना शुरू किया है और पांच हजार आतंकी तैयार होने की बात ध्यान आकर्षित करती है| अफगानिस्तान में फिलहाल शांति चर्चा नाकामयाब हुई है और अफगान सरकार स्थिरता के लिए काफी झटपटा रही है| साथ ही तालिबान से देश का अधिक से अधिक हिस्सा काबीज करने के लिए हमलें शुरू किए है| इस संघर्ष में ‘आईएस’ का हुआ प्रवेश अफगानिस्तान में कई गणित बिगाड सकता है, यह संकेत रशियन गुप्तचर प्रमुख ने दी चेतावनी से प्राप्त हो रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.