आतंकवादी प्रशिक्षण देकर जम्मू-कश्मीर में भेजा होने की पाकिस्तान के एक और ‘कसाब’ की कबुली

नयी दिल्ली, दि. २८ (पीटीआय) – जम्मू-कश्मीर के नौगाम में हुई मुठभेड़ में एक ज़िंदा आतंकवादी भारतीय सेना के हाथ लगने से, पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ़ शुरू किए ‘छद्म युद्ध’ का एक और ज़िंदा सबूत हाथ लगा है| ‘राष्ट्रीय जाँच संस्था’ (एनआयए) के अधिकारियों द्वारा की गई जाँच में, इस आतंकवादी ने अपना नाम ‘सैफुल्ला’ ऊर्फ बहादूर अली ऐसा बताया| वह पाकिस्तान के लाहोर का रहनेवाला है| ‘पाकिस्तान ने कब्ज़ा किये कश्मीर के मुझ्झफराबाद में मुझे ‘लष्कर-ए-तैय्यबा’ का प्रशिक्षण मिला’ यह जानकारी उसने दी|

kasab - प्रशिक्षणनौगामा में भारतीय सेना की आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई थी| इस मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढ़ेर हुए और एक आतंकवादी को ज़िंदा पकड़ने में सेना को सफलता मिली थी| इस आतंकवादी को जाँच के लिए ‘एनआयए’ द्वारा नयी दिल्ली लाया गया है| उसकी जाँच शुरू है| सैफुला ऊर्फ बहादूर अली यह २२ साल का युवक है| वह पाकिस्तान के लाहोर के रायविंड तालुका का ‘जिया बग्गा’ गाँव का स्थानिक है| भारत के खिलाफ़ युद्ध छेड़ने के लिए उसे उक़साकर चेतावनी पाकिस्तान के कब्ज़े में रहनेवाले कश्मीर के ‘मुझफ्फरनगर’ में लाया गया था| वहाँ के ‘चेली बंडा’ इलाक़े में बहादूर अली और उसके जैसे बाक़ी युवकों को ‘लश्कर-ए-तैय्यबा’ से आतंकी कारनामों के लिए प्रशिक्षण दिया गया था| लगभग पूरा महीना यह प्रशिक्षण शुरू था, यह जानकारी बहादूर ने दी|

‘साद’ और ‘दर्दाभाई’ इन आतंकवादियों के साथ गाईड के ज़रिये जम्मू-कश्मीर में प्रवेश किया, ऐसे बहादूर ने कहा| कश्मीर में आतंकी अड्डा बनाकर घातपात करने का ध्येय मेरे सामने था, यह जानकारी बहादूर ने दी| लेकिन इस आतंकवादी से मिली सब जानकारी रक्षा के कारण खुली नहीं की जा सकती, ऐसे ‘एनआयए’ के अधिकारी ने कहा| इससे भारत के हाथ में एक और ‘कसाब’ लग गया, ऐसा दावा किया जा रहा है| जल्द ही इस संदर्भ के सबूत पाकिस्तान के सामने पेश किये जायेंगे|

अब तक भारत के हाथ में ज़िन्दा लगा यह पाँचवाँ आतंकवादी है| बहादूर के बारे में अधिक कुछ कहने के लिए केंद्रीय गृहराज्यमंत्री किरेन रिजीजू ने इन्कार किया| लेकिन यह आतंकवादी ज़िंदा हाथ लगने से रक्षा दलों को बडी मात्रा में सफलता मिली है, ऐसा रिजीजू ने कहा|

पाकिस्तान से आया आतंकवादी ज़िंदा मिलने से इस देश के सामने की समस्याएँ बढ़ गयी हैं | पाकिस्तानी एजन्सियों ने बहादूर अली के गाव ‘जिया बग्गा’ में मीडिया पर पाबंदी लगायी है, ऐसी जानकारी समाचारवाहिनी ने दी| बहादूर अली के रिश्तेदार मीडिया के सामने आकर कहीं उसका पाकिस्तान नागरिकत्व साबित न कर दें, इसलिए पाकिस्तानी यंत्रणा कोशिश कर रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.