‘एक ही समय आतंकवाद और बातचीत संभव नहीं’ : विदेशमंत्री स्वराज की पाकिस्तान को चेतावनी

नई दिल्ली, दि. ५ : ‘भारत सरकार पाकिस्तान के उपर अपना सारा समय और ताकत खर्च नहीं करेगी| हमारे लिए अन्य देश भी महत्त्वपूर्ण हैं| पाकिस्तान के संदर्भ में हमारी तीन प्रमुख नीतियाँ हैं| सरकार को पाकिस्तान के साथ सभी समस्याओं पर बातचीत के माध्यम से हल निकालना है| यह चर्चा द्विपक्षीय रहें और आतंकवाद एवं चर्चा एक ही समय शुरू नहीं रह सकते’, इन स्पष्ट शब्दों में विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने भारत की भूमिका बयान की है| साथ ही, पाकिस्तान कश्मीर का मुद्दा आंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में नहीं ले जा सकता, ऐसे विदेशमंत्री स्वराज ने डटकर कहा है|

आतंकवाद और बातचीतसरकार को तीन साल पूरे होने के अवसर पर मीडिया से बातचीत करते समय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने, विदेश नीति मामले में रहे सरकार के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी| पिछले तीन सालों की अवधि में विदेश मंत्रालय द्वारा सतर्क रहकर, संकट में फँसे विदेश स्थित भारतीयों को सुरक्षित रूप में अपने देश में लाया गया, इस बात पर स्वराज ने ग़ौर फ़रमाया| इसके साथ ही, तीन सालों में विदेशी निवेश भी बढ़ गया, यह भी विदेश मंत्रालय ने किये अच्छे प्रदर्शन का निदर्शक साबित होता है, ऐसे स्वराज ने कहा| पाकिस्तान के संदर्भ में बात करते समय, भारत सरकार इस देश पर अपना सारा समय और ताकत खर्च करना नहीं चाहती, भारत के लिए अन्य देश भी उतने ही महत्त्वपूर्ण हैं, ऐसे स्वराज ने कहा है|

दोनो देशों के बीच की समस्याओं पर बातचीत के माध्यम से हल निकल सकता है, लेकिन यह चर्चा द्विपक्षीय रहेगी, ऐसा कहते हुए विदेशमंत्री स्वराज ने, इसमें तीसरे देश की मध्यस्थता भारत को मंज़ूर नहीं, यह स्पष्ट किया| इतना ही नहीं, बल्कि आतंकवाद और चर्चा एक ही समय शुरू नहीं रह सकती, ऐसा कहते हुए विदेशमंत्री ने, पाकिस्तान की नीति में बदलाव हुए बिना चर्चा नहीं शुरू रह सकती, ऐसा साफ़ साफ़ कहा है| कुलभूषण जाधव के मामले में भारत ने आंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में इन्साफ़ माँगते हुए, पाकिस्तान ने जाधव को सुनवायी फाँसी की सज़ा पर रोक लगा दी थी| पाकिस्तान कश्मीर का मुद्दा भी आंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में ले जायें, ऐसी माँग इस देश से हो रही है| लेकिन कश्मीर यह द्विपक्षीय मुद्दा होकर, वह आंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में पेश नहीं किया जा सकता, ऐसा कहते हुए विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने इस प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.