ईरान की हवाई सीमा का भंग करनेवालों को सबक सिखाएंगे – ईरानी लष्करी अफसर की चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरतेहरान: ईरान की हवाई सुरक्षा यंत्रणा की कसौटी लेने का साहस ना करें| क्यों की यह कसौटी करके ईरान के शत्रु के हाथ में कुछ भी नही लगेगा| बल्कि उन्हे शरम से गर्दन झुकाने के लिए विवश होना पडे, ऐसा जवाब ईरान से प्राप्त होगा, यह चेतावनी ईरान के लष्करी वरिष्ठ अधिकारी ब्रिगेडिअर जनरल अलीरेझा सबाहिफर्द ने दी है| ईरान की सेना ने हवाई अभ्यास शुरू किया है और इस पृष्ठभूमि पर ब्रिगेडिअर जनरल सबाहिफर्द ने यह घोषणा की है| ईरान के लष्करी अफसरों की यह चेतावनी अमरिका और इस्रायल के लिए होने की बात दिख रही है|

ईरान की सेना ने ९८गार्डियन्स ऑफ वेलायत स्काय जॉईंट एक्सरसाईज्यह युद्धाभ्यास गुरूवार से शुरू किया है| इस युद्धाभ्यास में ईरान की हवाई सुरक्षा यंत्रणा का परिक्षण किया गया है और यह यंत्रणा शत्रु के हवाई हमलें नाकाम कर सकती है, यह दावा ब्रिगेडिअर जनरल सबाहिफर्द ने किया है| ‘शत्रु देश ने ईरान पर हमला किया या घुसपैठ करने की कोशिश की तो वह रेड लाईन का उल्लंघन साबित होगा| इस तरह की घुसपैठ को ईरान करारा जवाब देगा, यह इशारा सबाहिफर्द ने दिया है|

इसी बीच चार दिन पहले इस्रायल ने सीरिया में बने ईरान के लष्करी ठिकाने, हथियारों के भंडार तबाह किए है| साथ ही इस्रायल को धमकानेवाला ईरान दुनिया के किसी भी कोने में सुरक्षित नही रह सकता, यह इशारा इस्रायल ने दिया था| वही, दो दिन पहले ही अमरिका की विशाल विमान वाहक युद्धपोत यूएसएस अब्राहम लिंकनपर्शियन खाडी में पहुंची है| इस पृष्ठभूमि पर ईरान का युद्धाभ्यास और ब्रिगेडिअर जनरल सबाहिफर्द ने दी चेतावनी की गंभीरता बढी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.