सिरिया के संघर्षबंदी से ईरान का सामर्थ्य बढेगा- इस्राईल के प्रधानमंत्री बेंजामीन नेत्यान्याहू

पैरीस/मॉस्को/वॉशिंगटन, दि.१८: अमरिका और रशिया ने सिरिया के दक्षिण प्रदेश में लागू किये संघर्षबंदी का इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामीन नेत्यान्याहू ने विरोध किया| इस्राईल के सीमा के पास स्थापित संघर्षबंदी का लाभ लेते हुए ईरान अपना अड्डा तैयार कर सकता है और इस से ईरान का सामर्थ्य बढेगा, जिस से इस्राईल की उत्तरीय सीमा को दीर्घकाल के लिये खतरा बन सकता है’ यह संकेत इस्राईल के प्रधानमंत्री बेंजामीन नेत्यान्याहू ने दिये|

इस्राइल के प्रधानमंत्री फिलहाल युरोपीय दौरे पर हैं, जिस की शुरुआत उन्होंने फ्रांस से की है|फ्रांस के प्रधानमंत्री इमैन्यूअल मैक्रोन से हुई मुलाकात में इस्राइल के प्रधानमंत्री ने संघर्षबंदी के मुद्दे पर बातचीत की|इस्राइल के गोलान पहाड़ी प्रदेश से लगी सिरिया की सीमा में ही संघर्षबंदी लागू करने के निर्णय पर प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू नाराज हैं|पिछले हफ्ते हुए ‘जी-२०’ की बैठक में अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प और रशियन राष्ट्रपति पुतिन के एकमत से संघर्षबंदी का निर्णय हुआ था और कुछ ही घंटो में इस्राइल के प्रधानमंत्री ने अमरिका और रशिया के इस अनुबंध का स्वागत किया था|

‘पर सिरिया को लेकर ईरान की विस्तारवादी महत्वाकांक्षा इस्राईल को ज्ञात है,’ऐसा कहते हुए प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने संघर्षबंदी पर टीका की|इस अनुबंध के जरिये इस्राइल की सीमा के पास अपना दीर्घकालीन अड्डा स्थापित करने के लिए ईरान को मदद मिलेगी, ऐसा दावा प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने किया|इस अनुबंध के अनुसार ईरान की सेना इस्राइल की सीमारेखा से २० किमी की दूरी पर आ पहुंचेगी|ऐसा होते हुए भी, सिरिया में सेना के साथ नौदल का अड्डा स्थापित करने की ईरान की योजनाओं को रोकने की कोई धारा इस अनुबंध में नहीं है, ऐसा कहते हुए प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने नाराजगी व्यक्त की|साथ ही संघर्षबंदी के इस करार में इस्राइल की सुरक्षा की कोई व्यवस्था न होने का विधान प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने इस्राइली अखबार में किया|नेत्यान्याहू के भूतपूर्व सुरक्षा सलाहकार ‘याकोव अमीदरोर’ने सिरिया में ईरान के सेना के अड्डों को नष्ट करने के लिये इस्राईल को सेना कार्रवाई करनी होगी, यह कहते हुए चेतावनी दी|

अमरिका और रशिया की मान्यता में सिरिया में लागू की गई संघर्षबंदी में कुनित्रा, दारा और सुवेदा इन प्रदेशों को शामिल किया गया है|सिरिया के दक्षिण में ‘आईएस’ के आतंकवादी साथ ही सिरीयन सेना और ईरान के ‘कुर्द्स फोर्सेस’ को तैनात करने का दावा किया है|पिछले कई महीनों में कुर्द्स फोर्स के जवान और हिजबुल्लाह के समर्थक सिरिया के कुनित्रा क्षेत्र में पहरा देने का दावा इस्राइल ने किया था|इस्राइल के गोलान पहाड़ी सीमा के पास रॉकेट हमला हुआ था|इन रॉकेट हमलों को इस्राइली हवाई दल ने हवाई हमला करके जवाब दिया था|

दौरान, सिरिया की संघर्षबंदी पर इस्राइल ने लिये आक्षेप पर अमरिका और रशिया ने प्रतिक्रिया दी है|सिरिया में होनेवाली ईरान की सेनागति विधियों को लेकर इस्राइल को लग रही चिंता की हमें मालूम है, यह बात व्हाईट हाउस के प्रवक्ता सीन स्पायसर ने कही है|यह चिंता अमरिका को भी सताने के कारण जल्द ही इस्राइली प्रधानमंत्री से अमरिका मुलाकात करेगी,यह खबर सीन स्पायसर ने दी|साथ ही सिरिया की संघर्षबंदी और इस्राइल की सुरक्षा का मुद्दा लेकर रशिया भी चर्चा करने के लिये तैयार है यह संकेत विदेशमंत्री ने दिए|

Leave a Reply

Your email address will not be published.