अमरिका के हमले के डर की वजह से सीरियन राष्ट्राध्यक्ष का रशियन बंकर में आश्रय

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

बगदाद: अमरिका और मित्र देशों ने शुरू की लष्करी गतिविधियों की पृष्ठभूमि पर, सीरियन राष्ट्राध्यक्ष बशर अल-अस्साद ने सीरिया के ‘खेमिम’ इस रशिया के हवाई अड्डे पर स्थित बंकर में आश्रय लिया, ऐसा दावा किया जा रहा है। इसकी भनक लगे अमरिका ने निगरानी रखने वाले विमानों को भेजकर ‘खेमिम’ हवाई अड्डे की गश्त लगाने की खबर सामने आ रही है।

सीरियन राष्ट्राध्यक्ष अस्साद ने लताकिया प्रान्त में स्थित रशिया के हवाई अड्डे पर आश्रय लेने की खबर एक इराकी समाचार वेबसाईट ने प्रसिद्ध की है। कुछ घंटों पहले अस्साद बड़े लष्करी बंदोबस्ती में अपने महल को छोड़कर रशियन हवाई अड्डे की तरफ चले गए। सीरियन सरकार ने इस बारे में बातचीत टाली है। लेकिन अगले कुछ ही घंटों में रशिया की एक वृत्तसंस्था ने दी हुई जानकारी के अनुसार अमरिका के निगरानी रखने वाले विमान ने लताकिया में स्थित ‘खेमिम’ हवाई अड्डे से गश्त लगाई है, ऐसा प्रसिद्ध किया है। इस वजह से अस्साद ने रशियन बंकर में आश्रय लिया है, इस इराकी वेबसाईट ने दी खबर का महत्व बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.