सीरिया का दावा – नष्ट किया शत्रू का ‘टार्गेट’

Third World Warदमास्कस/बैरूत – रशिया की ‘एस-३००’ हवाई सुरक्षा यंत्रणा की तैनाती करने से सामर्थ्य बढने पर सीरियन लष्कर ने यह दावा किया है की, राजधानी दमास्कस की दिशा में आ रहा शत्रू का ‘टार्गेट’ सफलता से तहस नहस किया है| सीरियन वृत्त चैनल ने रविवार के दिन इस हमले की जानकारी प्रसिद्ध की थी| लेकिन, अगले कुछ ही घंटों में यह समाचार इस चैनल ने अपने वेबसाईट से हटाया| इसके बाद सीरियन लष्कर ने अपनी सुरक्षा यंत्रणा ‘हाय अलर्ट’ पर रखी| इस वजह से सीरियन हुकूमत कुछ तो छिपाने की कोशिष कर रही है, ऐसा दिखाई दे रहा है|

इस्रायली लष्कर ने लेबनान के सरहदी क्षेत्र में हिजबुल्लाह ने बनाए सुरंग नष्ट करने की कार्रवाई शुरू की थी| इसके बाद सीरियन हुकूमत ने अपने रक्षा दलों को सतर्क रहने के आदेश जारी किए थे| उसके बाद रविवार के दिन दमास्कस के दक्षिण की ओर स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के हवाई दायरे में प्रवेश कर रहे शत्रू का टार्गेट सफलतापूर्वक नष्ट किया है, यह वृत्त सीरियन समाचार चैनल ने प्रसिद्ध की थी| सीरिया की हवाई सुरक्षा यंत्रणा ने यह कार्रवाई की है, यह भी इस चैलन ने कहा था|

लगभग एक महीना पहले रशिया ने सीरियन लष्कर को प्रगत ‘एस-३००’ यह हवाई सुरक्षा यंत्रणा सप्लाई की है और कुछ दिन पहले ही यह यंत्रणा कार्यान्वित की गई| इसी यंत्रणा की सहायता से सीरियन लष्कर ने इस्रायल का मिसाइल मार गिराया होगा, ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है| पिछले हफ्ते में इस्रायल के लडाकू विमानों ने सीरिया में कार्रवाई की थी| इस कार्रवाई को प्रत्युत्तर देते समय सीरियन लष्कर ने इस्रायल का विमान और चार मिसाइल गिराए है, यह दावा किया था| लेकिन सीरियन लष्कर का यह दावा इस्रायल ने ठुकराया था|

इस वजह से रविवार के दिन सीरियन समाचार चैनल ने प्रसिद्ध किए वृत्त की ओर देखा जा रहा था तभी इस चैनल ने अपने वेबसाईट से यह वृत्त हटाया| साथ ही दमास्कस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ऐसे किसी भी स्वरूप का हमला हुआ नही है, यह इस चैनल ने कहा है और दमास्कस की हवाई वाहतूक मुनासिब शुरू है, यह भी इस चैनल ने स्पष्ट किया|

लेकिन कुछ स्थानिय लोगों ने सीरियन समाचार चैनल का दावा ठुकराया है| दमास्कस हवाई अड्डे के क्षेत्र में दो बडे विस्फोट होने की स्पष्ट आवाज सुनाई दी, यह भी इन लोगों ने स्पष्ट किया| वही, सीरिया के मानवाधिकार संगठन ने भी इस क्षेत्र में विस्फोट होने के कई आवाज हुए, ऐसा कहा| उसके बाद इस क्षेत्र में तैनात हवाई सुरक्षा यंत्रणा कार्यान्वित हुई, यह दावा इस मानवाधिकार संगठन ने किया| सीरियन माध्यमों की इस जानकारी पर इस्रायल ने प्रतिक्रिया नही दी है|

इस दौरान, रशिया ने सीरिया में ‘एस-३००’ हवाई सुरक्षा यंत्रणा तैनात करने के बाद भी इस्रायली लष्कर सीरिया में ईरान ने बनाए ठिकानों पर हमले जारी रखेगा, यह इस्रायल ने पहले ही स्पष्ट किया है| ‘एस-३००’ की तैनाती के बाद इस्रायल ने सीरिया में दस से अधिक हवाई हमले करने का दावा किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.