‘….तो भारतीय सेना फिर से सर्जिकल स्ट्राईक करेगी’ : नये सेनाप्रमुख की पाकिस्तान को चेतावनी

नवी दिल्ली, दि. १३: ‘आक्रामकता यही सबसे बड़ा बचाव होता है, इस नियम के अनुसार, शांति बरकरार रखने के लिए भारतीय सेना हमले का हस्तेमाल कर सकती है| जम्मू-कश्मीर में इस समय आतंकियों के कारनामें क़ाबू में हैं| लेकिन आतंकी हमले बढ गये, तो सेना फिर से ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ कर सकती है’, ऐसी कडी चेतावनी नये सेनाप्रमुख ‘जनरल बिपीन रावत’ ने दी| ‘सेना दिवस’ से पहले आयोजित की गयी प्रेस कॉन्फरन्स में जनरल रावत बात कर रहे थे|

bipin_rawat

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने आतंकवादियों को ख़त्म करने के लिए आक्रामक नीति अपनायी है| इससे बैचेन हुई पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में बड़ी मात्रा में आतंकवादियों की घुसपैंठ करने की तैयारी की है| इसके लिए लगभग १२ लाँच पॅड तैयार किये गये हैं| वहाँ से लगभग ३०० आतंकवादी घुसपैंठ के तैयारी में हैं| खुफिया एजन्सी ने इस संदर्भ में रिपोर्ट पेश किया हैं| इस पृष्ठभूमि पर सेनाप्रमुख ने प्रेस कॉन्फरन्स में यह चेतावनी दी|

भारतीय सेना ने ‘पीओके’ में घुसपैंठ करते हुए सर्जिकल स्ट्राईक क्यों किया, यह हमे पहले जानना चाहिए| इससे यदि हमारे प्रतिद्वंद्वियों को सही सबक नहीं मिला होगा और अभी भी घुसपैंठ को प्रोत्साहन दिया जा रहा होगा, तो फिर नये से ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ करनी पड़ेगी’’, ऐसे जनरल रावत ने कहा| ‘पहले की सर्जिकल स्ट्राईक यानी भारतीय सेना समय आने पर क्या कर सकती है, इसका प्रमाण था’, ऐसे सेनाप्रमुख ने कहा| इससे पहले भी जनरल रावत ने, ‘भारतीय सेना फिर एक बार सर्जिकल स्ट्राईक कर सकती है’ ऐसा कहते हुए पाकिस्तान में खलबली मचायी थी|

‘भारतीय सेना ने ‘पीओके’ में सर्जिकल स्ट्राईक की ही नहीं थी, यह सारा नाटक था’ ऐसी आलोचना पाकिस्तान द्वारा की जा रही थी| लेकिन भारत के नये सेनाप्रमुख सच में ही सर्जिकल स्ट्राईक करने के सोच में हैं, ऐसी चिंता पाकिस्तानी मीडियाद्वारा जताई जाती है| अगर ऐसे हुआ तो दोनो देशों में संघर्ष भडक उठेगा, ऐसा दावा पाकिस्तानी विशेषज्ञों ने किया है|

ऐसी परिस्थिति में, जनरल रावत ने नये से सर्जिकल स्ट्राईक की चेतावनी देने के बाद, उसपर पाकिस्तान से तीव्र प्रतिक्रिया उमटी है| पाकिस्तानी सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर में आतंकी कारनामों के लिए नई साजिश रची जा रही होते हुए, भारतीय सेनाप्रमुख ने दी यह चेतावनी महत्त्वपूर्ण साबित होती है| पाकिस्तान-पुरस्कृत आतंकी संगठनों कारनामें इससे आगे बर्दाश्त नहीं किये जा सकते, यह इस सर्जिकल स्ट्राईक द्वारा भारत ने पाकिस्तान समेत सारी दुनिया को दिखा दिया है| दुनिया के प्रमुख देशों ने भारत के इस हमले को समर्थन भी दिया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.