ब्रिटेन में ‘नो डील ब्रेक्जिट’ के समर्थन में बढोतरी – बैंकिंग और गुप्तचर अधिकारियों से प्रधानमंत्री को चेतावनी

Third World Warलंदन: प्रधानमंत्री थेरेसा मे और यूरोपीय महासंघ के दौरान ‘ब्रेक्जिट’ के लिए हुआ समझौता स्वीकारने के बजाय ‘नो डील ब्रेक्जिट’ का विकल्प ब्रिटेन को अधिक मजबूत कर सकता है, ऐसी चेतावनी ब्रिटेन के पूर्व गुप्तचर प्रमुख ने दी है| एक ब्रिटीश समचार पत्र में प्रसिद्ध किए खुले पत्र में पूर्व गुप्तचर प्रमुख के साथ उद्योग और शिक्षा क्षेत्र के ३३ प्रतिष्ठितों ने हस्ताक्षर किए है और ‘नो डील ब्रेक्जिट’ का विकल्प ही योग्य है और सभी सांसद इसका समर्थन करने, ऐसा निवेदन किया गया है| इसी दौरान ब्रिटेन के मध्यवर्ती बैंक के प्रमुख मार्क कार्नी इन्होंने भी ‘नो डील ब्रेक्जिट’ का समर्थन करके इस वजह से अर्थव्यवस्था नुकसान कम होगा, यह दावा भी किया है|

यूरोपीय महासंघ और ब्रिटेन में हुए समझौते के नुसार २९ मार्च, २०१९ के दिन ब्रिटेन महासंघ से बाहर होगा| लेकिन, यह समझौता ब्रिटेन की जनता को गुमराह करनेवाला और महासंघ का नियंत्रण बरकरार रखनेवाला होने का आरोप राजनयिक क्षेत्र से हो रहा है| इससे ब्रिटेन की संसद में दो पक्ष बने है और सत्तापक्ष में भी इस पर असहमति बनी है| प्रधानमंत्री थेरेसा मे महासंघ के साथ हुआ समझौते करे, या ‘नो डील ब्रेक्जिट’ का सामना करे, यह चेतावनी दी है|

ब्रिटेन, नो डील ब्रेक्जिट, समर्थन, बढोतरी, बैंकिंग, गुप्तचर, अधिकारियों, प्रधानमंत्री, चेतावनीलेकिन, सत्तापक्ष में एक बडे गुट के साथ विपक्षी ‘लेबर पार्टी’ ने प्रधानमंत्री की चेतावनी ठुकराकर दो स्वतंत्र प्रस्ताव रखे है| इसमें से एक प्रस्ताव में महासंघ से बाहर होने के लिए अधिक समय देकर बातचीत करने के लिए कहा गया है| वही, दुसरे प्रस्ताव में समझौते में बदलाव करने की सलाह दी गई है| लेकिन, महासंघ ने कुछ मामुली बदलाव के अलावा समझौते में किसी भी प्रकार के बडे बदलाव नही करने की भूमिका स्वीकार कर प्रधानमंत्री मे की मुश्किल की है|

ऐसी अस्थिर सियासी पृष्ठभूमी पर ब्रिटेन के एक गुट ‘नो डील ब्रेक्जिट’ का विकल्प स्वीकार ने के लिए दबाव बना रहा है और इस वजह से ब्रिटेन महासंघ की चंगूल से मुक्त होगा, यह दावा भी किया जा रहा है| ब्रिटेन सरकार ने ‘नो डील ब्रेक्जिट’ की संभावना पकडकर आगे की तैयारी शुरू करने के समचार की ओर भी इस गुट ने ध्यान आकर्षित किया है| इस गुट में सांसदों के साथ ब्रिटेन के वर्तमान एवं पूर्व प्रशासकीय अधिकारी, उद्योजक एवं तज्ञ शामिल है| ‘नो डील ब्रेक्जिट’ का समर्थन कर रहे इस गुट ने एक पत्र लिखा है और उसमें ब्रिटेन के भूतपूर्व गुप्तचर प्रमुख सर रिचर्ड डिअरलव्ह भी शामिल है|

ब्रेक्जिट, पहल करनेवालों, ल्युसिफर, स्वीकार नही, करेगा, यूरोपीय महासंघ, भडकाऊ आलोचना‘प्रधानमंत्री मे इन्होंने महासंघ के साथ किया समझौता अनर्थ करनेवाला है| उससे ब्रिटेन को किसी भी प्रकार का लाभ नही होगा| बल्कि महासंघ से ब्रिटेन में दाखिल होने वाले शरणार्थियों पर ब्रिटेन का जराभी नियंत्रण नही रहेगा| मे इन्होंने किए समझौते की वजह से नए व्यापारी समझौतों पर प्रतिबंध आ सकते है और हर साल १० अरब पाऊंड महासंघ को देने पडेंगे’, यह दावा ‘एमआई६’ के पूर्व प्रमुख सर डिअरलव्ह इन्होंने किया है| साथ ही ब्रिटेन के सांसद प्रधानमंत्री मे इनके समझौते का समर्थन किए बिना ‘नो डील ब्रेक्जिट’ का समर्थ करे, यह निवेदन भी इस पत्र में किया गया है|

इस दौरान ब्रिटेन की मध्यवर्ती बैंक ‘बैंक ऑफ इंग्लंड’ के प्रमुख मार्क कार्नी इन्होंने भी ‘नो डील ब्रेक्जिट’ का समर्थन करते समय अन्य विकल्पों की तुलना में इससे नुकसान कम होगा, यह दावा किया है| ब्रिटीश सरकार ने ‘नो डील ब्रेक्जिट’ की संभावना ध्यान में रखकर किए उपायों के कारण अर्थव्यवस्था का नुकसान होने की मात्रा कम रहेगी, ऐसा भी कार्नी इन्होंने अपने दावे में कहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.