अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में १६ ढेर – तालिबान के साथ बातचीत सफल होगी – अमरिका ने जताया भरोसा

Third World Warकाबुल/वॉशिंगटन: पाकिस्तान की सीमा से जुडे अफगानिस्तान में नानगरहार प्रांत में बुधवार के दिन आतंकी ने किए आत्मघाती विस्फोट में १६ लोगों की मौत हुई है| इस विस्फोट के बाद अफगान लष्कर और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड में चार आतंकियों को खत्म करने में सफलता मिलने की जानकारी अफगान लष्कर ने दी है| अफगानिस्तान की किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकार नही की है| अमरिका और अफगान तालिबान में शुरू बातचीत के दौरान अफगानिस्तान में आतंकी हमलों की तादद भी बढ रही है|

अफगानिस्तान, आत्मघाती हमले, १६ ढेर, तालिबान, बातचीत, सफल, अमरिका, जताया भरोसानानगरहार की राजधानी जलालाबाद के हवाई अड्डे के पास बुधवार की सुबह आतंकियों ने यह हमला किया| इस दौरान बडी संख्या में इकठ्ठा हुए आतंकियों ने हवाई अड्डे के पास एक बांधकाम कंपनी के आवार में घुंसने की कोशिश की| एक आतंकी ने प्रवेश द्वार में ही आत्मघाती विस्फोट किया| उसके बाद अन्य आतंकियों ने इस कंपनी के आवार में घुंसने की कोशिश की| लेकिन अफगान लष्कर ने घटना की जगह पर पहुंच कर गोलाबारी शुरू की| लगभग एक घंटा वहां पर मुठभेड शुरू रही|

उसके बाद अमरिका ने अफगान लष्कर को सहायता पहुंचाई और इसके साथ ही हमलावर आतंकी हमले की जगह से भाग गए| इस हमलें में पांच नागरिक जखमी होने की जानकारी अफगान लष्कर ने दी है| इस हमले की जिम्मेदारी लेने के लिए कोई भी आतंकी संगठन आगे नही आया है| लेकिन, इसके पहले तालिबान और ‘आईएस’ के आतंकियों ने इस तरह के हमले किए थे| इस वजह से बुधवार के हमले के लिए इन्हीं दो आतंकी संगठनों की ओर संदिग्ध के तौर पर देखा जा रहा है| इनमें से तालिबान ने पिछले महीने में अफगानिस्तान में शुरू हमलों की तादाद बढाई है और अफगान लष्कर को लक्ष्य किया है| अमरिका के साथ बातचीत शुरू होते हुए भी तालिबान ने किए इन हमलों पर जोरदार आलोचना हुई थी|

पिछले कुछ दिनों से अमरिका के विशेष दूत खलिलजाद और अफगान तालिबान का वरिष्ठ कमांडर मुल्ला घनी बरादर इनके बीच कतार में बातचीत शुरू है| चार मुद्दोंपर बने मतभेदों की वजह से पिछले हफ्ते में यह बातचीत सफल नही हो सकी थी| लेकिन, अभी भी तालिबान के साथ शुरू चर्चा को लेकर हमें आशा होने की प्रतिक्रिया अमरिका के विशेषदूत झाल्मे खलिलजाद इन्होंने दी है| इस दौरान अमरिका के विदेश मंत्री माईक पोम्पिओ तालिबान के साथ बातचीत करने के लिए दोहा पहुंच रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.