शरणार्थियों की जरूरत होनेवाले शहरों के लिए उनकी बेशुमार सप्लाई करेंगे – राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने किया जोरदार आघात

Third World Warवॉशिंगटन: ‘अमरिका में डेमोक्रॅट पक्ष देश के शरणार्थियों से जुडे खतरनाक कानून में बदलाव करने को तैयार नही| इस वजह से इसके आगे अमरिका में पहुंच रहे अवैध शरणार्थियों का देश में शरणार्थियों के लिए अभयारण्य बने शहरों में बेशुमार सप्लाई करना मुमकिन होगा| अमरिका में कडे वामपंथी विचारधारा के गुटों को हमेशा खुली सीमा एवं शरणार्थियों का खुले हाथों से स्वागत करने की नीति पसंद होती है| इन अवैध शरणार्थियों के झुंडों के कारण वह यकिनन खूष होंगे’, यह इशारा अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने दिया|

कुछ दिन पहले ही ट्रम्प इन्होंने कॅलिफोर्निया प्रांत में ‘अमरिका-मेक्सिको’ सरहद पर निर्माण हो रहे ‘बॉर्डर वॉल’ को भेंट दी थी| इस दौरान उन्होंने शरणार्थियों के मुद्दे पर आक्रामक वक्तव्य करते समय अवैध झुंड रोकने के लिए मेक्सिको सीमा बंद करने की धमकी दी थी| ट्रम्प इनकी इस धमकी पर अमरिका एवं मेक्सिको से तीव्र प्रतिक्रिया उमड रही थी| लेकिन, उसके बाद भी ट्रम्प इन्होंने इस मुद्दे पर अपनी नीति बरकरार रखी है और कडे उपाय करने के संकेत दिए है|

शरणार्थियों, जरूरत, होनेवाले, शहरों, बेशुमार सप्लाई, करेंगे, राष्ट्राध्यक्ष, डोनाल्ड ट्रम्प, किया, जोरदार आघातशुक्रवार के दिन सोशल मीडिया एवं पत्रकारों के सामने बोलते समय ट्रम्प इन्होंने अवैध शरणार्थियों का मुद्दा उपस्थित करते समय अमरिका में ‘शरणार्थियों के अभयारण्य’ के तौर पर जाने जा रहे शहरों को लक्ष्य किया| अमरिका में डेमोक्रॅट पक्ष का वर्चस्व एवं प्रभाव होनेवाले अधिकांश प्रांत और शहरों ने शरणार्थियों से जुडी नीति शिथिल रखी गई है और उन्हें खुले तौर पर पनाह देने के बार में प्रावधान किए है| इस मुद्दे पर डेमोक्रॅट पक्ष की हुकूमत होनेवाले कई प्रांतों ने ट्रम्प इनकी नीति को चुनौती देने के लिए कई याचिका भी दाखिल की है|

संसद में भी डेमोक्रॅट पक्ष ने ट्रम्प की शरणार्थियों के विरोधी नीति का विरोध किया है| इस वजह से ट्रम्प इन्होंने अब डेमोक्रॅट पक्ष की हुकूमत होनेवाले प्रांतों में एवं शहरों में अवैध शरणार्थियों के झुंड भेजने की चेतावनी खुलेआम दी है| इसमें खास तौर पर कॅलिफोर्निया प्रांत एवं पश्‍चिमी अमरिकी शहरों का समावेश है|

पिछले वर्ष मध्य अमरिकी देशों से पहुंच रहे शरणार्थियों के झुंडों के विरोध में भी ट्रम्प ने कडे कदम उठाए थे| उस समय राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने १० हजार सैनिक अमरिका-मेक्सिको सीमापर तैनात किए थे| इन सैनिकों के साथ ‘बॉर्डर गार्डस्’, दो हजार से भी अधिक ‘नैशनल गार्डस्’, हेलिकॉप्टर्स, ड्रोन्स, कार्गो विमान, रेजर वायर्स के साथ कडी सुरक्षा का निर्माण करके ट्रम्प प्रशासन ने अवैध झुंडों को घुसपैठ करने से रोका था| इस वर्ष फरवरी महीने भी इसी प्रकार के झुंड दुबारा घुसपैठ करने की तैयारी में होने की बात सामने आयी थी| लेकिन, ट्रम्प इन्होंने सीधे आपात्काल का ऐलान करने का इशारा देकर आक्रामक भूमिका अपनाई थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.