‘अभिव्यक्ती की आज़ादी के लिए माध्यमों की भूमिका महत्त्वपूर्ण’ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: अभिव्यक्ती की स्वतंत्रता के मोरचे पर माध्यमों की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण साबित होती है, ऐसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है| ‘प्रेस कौन्सिल ऑफ इंडिया’ के कार्यक्रम को संबोधित करते समय प्रधानमंत्री ने, माध्यम की स्वतंत्रता अबाधित रखना अत्यंत महत्त्वपूर्ण है, ऐसा कहते हुए, इस स्वतंत्रता पर रोक लाना समाज के लिए ख़तरनाक साबित हो सकता है, ऐसी चेतावनी दी| उसी समय सरकार तक जानकारी पहुँचाने के लिए मीडिया महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, यह भरोसा भी प्रधानमंत्री ने जताया|

PM_modi- अभिव्यक्ती की स्वतंत्रतानई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित ‘प्रेस कौन्सिल’ की स्वर्णजंयती के अवसर पर प्रधानमंत्री बात कर रहे थे| मीडिया को पूरी स्वतंत्रता मिलना अपेक्षित है, सरकार ने कभी भी मीडिया के कामों में दख़लअंदाज़ी नहीं करनी चाहिए| मीडिया पर किसी भी प्रकार का प्रभाव डालने की कोशिश देशहित के लिए उचित नहीं साबित होगी, यह प्रधानमंत्री ने कहा| उसी समय, मीडिया द्वारा की गयीं गलतियों से मीडिया की पहचान नहीं बनायी जा सकती| गलती हर एक से होती है| इसी कारण, मीडिया से हुई गलती पर होहल्ला मचाने का कोई मतलब नहीं, यह प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया|

पत्रकारों पर हुए हमले और हत्याओं का उदाहरण देते हुए, यह धक्कादायी बात है, यह प्रधानमंत्री ने कहा| किसी की भी हत्या होना यह दुर्भागपूर्ण ही है| लेकिन पत्रकारों की हत्या यानी सत्य का गला घोंटने का मामला होता है, ऐसी चिंता प्रधानमंत्री ने जतायी| उसी समय, मीडिया ने भी खुद पर संयम रखना चाहिए, यह उम्मीद प्रधानमंत्री ने जतायी| साथ ही, सरकार तक जानकारी पहुँचाने का महत्त्वपूर्ण काम मीडिया कर सकती है, यह भरोसा प्रधानमंत्री ने जताया|

२१ वीं सदी में भी सरकार तक जानकारी पहुँचानेवाला स्रोत १९ वीं सदी का हो सकता है| इसी कारण सरकार तक सही जानकारी पहुँचाने का कार्य मीडिया कर सकती है, ऐसा कहते हुए प्रधानमंत्री ने, कंदहार विमान अपहरण मामले की उस समय मीडिया में आयीं ख़बरें और २६/११ आतंकवादी हमले का वार्तांकन इन मुद्दों पर बातचीत की| इस संदर्भ में मीडिया अधिक सजगता दर्शा रही है, इस बात का ज़िक्र प्रधानमंत्री ने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.