इस्रायल और इराक के बीच गोपनीय सहयोग होने से ईरान चिंता में – इस्रायली समाचार पत्र का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरतेल अवीव – पीछले महीने में इराक के लष्करी अड्डे पर इस्रायल के लडाकू विमानों ने किए हमलें में ईरान के मिसाइलों को बडा भंडार नष्ट होने का दावा किया जा रहा है| इस हमलें को लेकर ईरान एवं इराक की संसद में बडी आलोचना हो रही है और ऐसे में इराक सरकार ने चुप्पी बनाकर रखी है| इस पृष्ठभूमि पर इस्रायल और इराक के बीच गोपनीय सहयोग होने की चिंता ईरान को सता रही है, यह जानकारी ‘हारेत्ज’ इस इस्रायली समाचार पत्र ने दी है|

जुलै १९ के दिन इराक के दियाला प्रांत में कैम्प अश्रफ इस लष्करी अड्डे पर बडे विस्फोट हुए थे| शुरू में इराक सरकार ने इस विस्फोटों के बारे में बोलने से दूरी रखी थी| लेकिन, इस्रायल के ‘एफ-३५’ लडाकू विमानों ने इराक में ईरान के लष्करी ठिकानों पर हमलें करने की जानकारी लंडन स्थित अरबी समाचार पत्र ने प्रसिद्ध करके खलबली मचाई थी| इस्रायल के इस हमलें में ईरान के ४० सैनिक ढेर हुए थे| लेकिन, इसके बाद भी इराक सरकार ने इस पर प्रतिक्रिया दर्ज नही की थी|

इस्रायल ने इराक में ईरान के ठिकानों पर हमला करने का समाचार प्रसिद्ध होने के बाद इराक एवं ईरान की संसद में बडी गडबडी हुई थी| दोनों देशों के नेताओं ने इराक सरकार से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा था| इराक की जमीन पर इस्रायल ने किए इस हमलें पर इराक सरकार ने मौन रखना चौकानेवाला होने की आलोचना ईरान के पत्रकारों ने करने की जानकारी हारेत्ज ने दी|

साथ ही इस्रायल और इराक के बीच गोपनीय सहयोग होने का आरोप भी जोर पकडने लगा है| अमरिका में नियुक्त इराक के राजदूत फरीद यासिन ने कुछ दिन पहले इस्रायल के साथ संबंध सुधारने के लिए इराक कोशिश कर सकता है, यह विधान किया था| उनके इस विधान का दाखिला देकर ईरान के नेता एवं पत्रकार इराक सरकार को लक्ष्य कर रहे है, ऐसा इस्रायली समाचार पत्र ने कहा है| वही, इस्रायल और इराक के अधिकारियों में गोपनीय चर्चा होने का दावा यूरोपिय राजनयिक अधिकारीयों ने कुछ सप्ताह पहले किया था, इस ओर भी हारेत्ज ने ध्यान आकर्षित किया है|

इसी बीच ईरान पर हमला करने के लिए इराक का इस्तेमाल लौंचपैड की तरह करने नही देंगे, यह ऐलान इराक की सरकार ने किया था| लेकिन, साथ ही ईरान के विरोध में युद्ध शुरू हुआ तो इराक युद्ध में शामिल नही होगा, यह ऐलान भी इराक ने किया था, इसकी याद भी इस्रायली पत्र ने दिलाई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.