पॅरिस में दूसरा हमला

७ बम विस्फोटो से पॅरिस फिर आहत

२ आतंकवादी मरे, ७ लोग गिरफ्तार

भीषण आतंकवादी हमलों से उभरने का प्रयत्न कर रहा पॅरिस शहर बुधवार को पुनः बम विस्फोटो से आहत हो गया| पॅरिस के सेंट डेनिस इलाके की एक इमारत में छिपे आतंकवादियों से साथ फ्रान्स के सुरक्षा बलों की जोरदार मुठभेड़ बुधवार सुबह शुरू हो गयी| इसी समय एक महिला ने आत्मघाती ​​स्फोट से खुद को उड़ा दियी| इसके बाद एक के बाद एक इस प्रकार सात बम​​स्फोट इस इमारत में होने का दावा किया जा रहा है| मुठभेड़ में कुछ पुलिस घायल हो गये हैं और दो आतंकवादी मारे गये हैं| सात लोगों की गिरफ्तारी बतायी जा रही है| इस कार्यवाही में गत सप्ताह पॅरिस में हुये हमले के सूत्रधार के मारे जाने का दावा किया जा रहा है|

paris attack

ऐसा बताया जाता है कि यह मुठभेड़ सात घंटों तक चली| पॅरिस में हुये आतंकवादी हमले में प्रथमतः आठ दहशतवादी सामील थे, ऐसा दावा किया जा रहा था| परन्तु पुलिस की छान-बीन में कुछ आतंकियों के भाग निकलने की बात स्पष्ट हुयी है| इनमें इस हमले के मास्टरमाईंड अब्देलहमीद अब्बौद व उसकी पत्नी का समावेश था| इन आतंकवादियों के फ्रान्स से बाहर भाग निकलने की संभावना भी व्यक्त की जा रही थी| परन्तु फ्रान्स सुरक्षा बतों को प्राप्त गुप्त जानकारी के आधार पर पॅरिस के एक उपनगरीय इलाके सेंट डेनिस में स्थित एक इमारत को फ्रेंच पुलिस ने बुधवार सबेरे घेर लिया| इस दौरान अचानक पुलिस पर गोलीबारी शुरू हो गयी|

प्रातः चार बजे इस गोलीबारी के शुरू होने के कुछ मिनटों में ही इस इमारत में जोरदार स्फोट हो गया| उसके बाद चार घंटों के भीतर सात बमस्फोट हुये| इसके बाद फ्रान्स पुलिस की मदत के लिये तुरंत सेना की एक टुकड़ी भेजी गयी| इस इलाके की सभी परिवहन सेवायें, मेट्रो व रेल्वे सेवा भी बंद कर दी गयी|

इमारत में घुसने का प्रयत्न रही पुलिस को आत्मघाती स्फोट करके रोकने का प्रयास एक महिला ने किया| इसमें पॉंच जवानों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है ऐसा दावा किया जा रहा है कि उक्त महिला इस हमले के मास्टरमाईंड़ अब्देलहमीद अब्बौद की पत्नी थी| पुलिस ने दो आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया और सात लोंगों की गिरफ्तार किया है|

इस दरम्यान, मंगलवार को अमेरिका से फ्रान्स के लिये रवाना हुये दो विमानों को बम की अफवाह के चलने उतार दिया गया था| ‘एअर फ्रान्स’के इन विमानों को अमेरिका के ‘सॉल्ट सिटी लेक’विमानतल पर उतारा गया था| इन दोंनों विमानों में बम रखें होने की धमकी अमेरिकन सुरक्षा बलों को मिली थी| इन दोनो विमानों की गहन जॉंच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि यह धमकी मात्र अफवाह थी| इन दोनों विमानों में लगभग ७०० यात्री पॅरिस जा रहे थे| दो सप्ताह पहले रशियन यात्री विमान को बमस्फोट द्वारा गिरा दिया गया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.