सौदी ‘प्रिन्स नईफ’ नजरबन्द में होने का अमरिकी अखबार का दावा; सौदी अधिकारी ने खबर खारिज कर दी

रियाध/वॉशिंग्टन, दि. २९ : सौदी अरेबिया के शाही खानदान का सत्तासंघर्ष अधिक ही तीव्र होने के संकेत मिल रहे हैं| पिछले सप्ताह तक ‘सौदी के शाही खानदान में वारिस’ के रूप से पहचाने जानेवाले क्राऊन प्रिन्स ‘मोहम्मद बिन नईफ’ को नजरबन्द में रखा होने का दावा अमरीका के एक अखबार ने किया है| सौदी के शाही खानदान के निकटवर्ती अम्रिकी अधिकारी तथा सौदी अधिकारियों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है, ऐसा इस खबर में कहा गया है| लेकिन सौदी के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह दावा पूरी तरह खारिज किया है|

नजरबन्दअमरीका के ‘द न्यूयॉर्क टाईम्स’ इस अखबार ने, सौदी के शाही खानदान में शुरू इस वाकये के बारे में जानकारी देते समय, क्राऊन प्रिन्स ‘मोहम्मद बिन नईफ’ के नजरबन्द रहने की खबर आयी| एक समय सौदी अरेबिया के अंतर्गत रक्षा मंत्री और खुफिया विभाग के प्रमुख रहे ‘प्रिन्स नईफ’ को ‘जिद्दा’ शहर में उनके महल में ही नजरबन्द किया गया है, ऐसा दावा किया गया है| सौदी के सर्वेसर्वा ‘किंग सलमान’ और उनके नये वारस ‘मोहम्मद बिन सलमान’ ने उन्हें किसी भी प्रकार का विरोध न हों इसलिए यह कार्रवाई की. ऐसे कहा गया है|

पिछले हफ़्ते ही सौदी के ‘किंग सलमान’ ने, शाही खानदान के वारस रहे क्राऊन प्रिन्स ‘मोहम्मद बिन नईफ’ की जगह अपने बेटे प्रिन्स ‘मोहम्मद बिन सलमान’ की नियुक्ती करने की घोषणा की थी| उनके वारिस के तौर पर अपने बेटे को नियुक्त करने के फ़ैसले को शाही खानदान से ही चुनौती मिलेगी, ऐसी संभावना जतायी जाती थी| लेकिन यह चुनौती निर्माण होने से पहले ही ‘किंग सलमान’ ने, ‘प्रिन्स नईफ’ के हाथों से अंतर्गत रक्षा विभाग का मंत्रीपद निकालने का और अन्य अधिकारों में भी कटौती करने का फ़ैसला किया।

‘प्रिन्स नईफ’ को नजरबन्द रखते समय, उनके देश छोड़ने पर पाबंदी लगायी गयी है, ऐसे सामने आया है| शाही खानदान के नये वारिस के तौर पर नियुक्त किए गए ‘मोहम्मद बिन सलमान’ को उनकी मार्गक्रमणा में किसी भी प्रकार का विरोध न हों, इसी कारण शाही खानदान में तेज़ी से गतिविधियाँ शुरू हुईं, ऐसे सामने आया है|

‘प्रिन्स नईफ’ के हाथों से अंतर्गत रक्षा विभाग की जिम्मेदारी हटाकर, वह उनके भतीजे रहे ‘अब्दुलअझिझ बिन सौद बिन नईफ’ के पास सौंप दी गयी है| वहीं, प्रिन्स ‘मोहम्मद बिन सलमान’ के भाई खलिद बिन सलमान को सौदी के अमरीका स्थित राजदूत के तौर पर नियुक्त किया गया है|

‘प्रिन्स नईफ’ को ज़िम्मेदारियों से मुक्त करना और उन्हें नजरबन्द रखना इस घटनाक्रम पर अमरीका के वरिष्ठ अधिकारियों ने नाराज़गी जतायी है|

‘प्रिन्स नईफ’ अमरिकी सत्तादायरे के क़रिबी व्यक्ति माने जाते हैं। अमरीका ने आतंकवाद के खिलाफ शुरू की मुहिम में उन्होंने अच्छी तरह से साथ दिया था| इस पृष्ठभूमि पर अमरीका ‘प्रिन्स नईफ’ का साथ कभी नहीं छोड़ेगी, ऐसे संकेत कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने दिये हैं|

इसी दौरान, सौदी के वरिष्ठ अधिकारियों ने, ‘प्रिन्स नईफ’ नजरबन्द है, इस ख़बर को ख़ारिज करते हुए, ‘अमरिकी अख़बार का वृत्त ग़लत है और उसमें कुछ भी तथ्यांश नहीं है, ऐसे कहा|

Leave a Reply

Your email address will not be published.