सौदी अरब ने ‘रेड सी’ में प्राप्त किए गैस के बडे भंडार – ऊर्जा मंत्री खलिद अल फलिह ने की घोषणा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तररियाध – सौदी अरब में चोटी की ईंधन कंपनी ‘सौदी एराम्को’ ने ‘रेड सी’ क्षेत्र में नैसर्गिक ईंधन वायु के काफी बडे भंडार खोज निकाले है| सौदी अरब के ऊर्जा मंत्री खलिद अल फलिह इन्होंने ‘सौदी एराम्को’ की इस सफलता का गुरूवार के दिन ऐलान किया है| सौदी प्रेस एजन्सी ने यह समाचार दिया है| करीबन दो वर्ष पहले सौदी के क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान इन्होंने ‘रेड सी’ में ५०० अरब डॉलर्स के निवेश की महत्वाकांक्षी ‘फ्युचर मेगासिटी निऑम’ परियोजना का ऐलान किया था|

क्रुड ऑइल के उत्पाद में दुनिया में तिसरे स्थान पर रहनेवाले सौदी अरब ने पिछले कुछ वर्षों में ऑइल में निवेश कम करके अन्य विकल्पों पर ध्यान केंद्रीत करना शुरू किया है| सौदी अरब में लगभग २४० ट्रिलियन घनफूट इतनी बडी मात्रा में नैसर्गिक ईंधन वायु के भंडार है| दुनिया में सबसे अधिक ईंधन का भंडार रखनेवाले देशों में सौदी अरब चौथे स्थान पर है| लेकिन, क्रुड ऑइल की निर्यात पर अर्थव्यवस्था को खडा करनेवाले सौदी अरब ने नैसर्गिक ईंधन वायु की ओर ज्यादा ध्यान नही दिया था|

लेकिन, क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान इन्होंने सूत्र हाथ में लेने के लाबद सौदी ने क्रुड ऑइल के अलावा अन्य क्षेत्रों में निवेश करने पर ध्यान देना शुरू किया है| नैसर्गिक ईंधन वायु में हो रही निवेश की बढोतरी उसी का हिस्साम माना जा रहा है| सौदी के प्रमुख अधिकारियों ने दी जानकारी के नुसार वर्ष २०३० तक सौदी की ऊर्जा क्षेत्र में नैसर्गिक ईंधन वायु का हिस्सा ७५ प्रतिशत तक बढाने का प्लान है| इसके लिए सौदी में निवेश करने के साथ ही रशिया, ऑस्ट्रेलिया, अमरिका, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों के नैसर्गिक ईंधन वायु क्षेत्र में भी निवेश किया जा रहा है|

पिछले वर्ष खाडी क्षेत्र की चोटी की अर्थव्यवस्था के तौर पर जाने जा रहे कतार ने ‘ओपेक’ से बाहर होकर नैसर्गिक ईंधन वायु क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान केंद्रीत करने का निर्णय किया था| उससे पहले सौदी अरब ने आतंकवाद के साथ अलग अलग आरोप रखकर कतार से बने संबंध तोडने का निर्णय किया था| फिलहाल इन दोनों देशों में बना तनाव देखा जाए तो सौदी ने भी नैसर्गिक ईंधन वायु क्षेत्र में निवेश करना ध्यान आकर्षित करता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.