भारत में आतंकवादी हमले कराने की बात को ‘सलाहुद्दीन’ ने क़बुला

इस्लामाबाद, दि. ३ : अमरीका ने हाल ही में ‘आंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी’ घोषित किए ‘हिजबुल मुजाहिद्दीन’ के प्रमुख सय्यद सलाहुद्दीन ने भारत में आतंकवादी हमले किये होने की बात को खुलेआम क़बुला है| पाकिस्तान के न्यूजचैनल को दिये इंटरव्यू में सलाहुद्दीन ने भारत के खिलाफ़ जहर उगालते समय, सीमा के पार अपने कई समर्थक हैं, ऐसा दावा किया| अमरीका ने ‘आंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी’ घोषित करने के दो दिन पहले पाकिस्तान के कब्ज़ेवाले कश्मीर (पीओके) के मुझफ्फराबाद में हुई सभा में सलाहुद्दीन का जमकर स्वागत हुआ था| इससे, आतंकवाद को समर्थन देनेवाला पाकिस्तान और एक बार मुँह के बल गिरा है|

‘सलाहुद्दीन’ का यह बयान, ‘वह आतंकवादी है’ इस भारत के दावे को मज़बूती देता है, ऐसा केंद्रीय गृहमंत्रालय के प्रवक्ता अशोक प्रसाद ने कहा है| साथ ही, ‘सलाहुद्दीन’ यह आतंकवादियों को पैसा और अन्य मदद देता आया है, अत एव उसे ‘आंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी’ घोषित करना ही उचित साबित होता है, ऐसी प्रतिक्रिया प्रसाद ने दी|

‘हिजबुल मुजाहिद्दीन’ और जम्मू-कश्मीर में आतंकी कारनामें कर‘सलाहुद्दीन’नेवाले सभी संगठनों का मध्यवर्ती संगठन रहे ‘युनायटेड जिहाद काऊन्सिल’ के मुखिया ‘सलाहुद्दीन’ ने पाकिस्तान के जानेमाने न्यूजचैनल ‘जिओ न्यूज’ को इंटरव्यू दिया| इस बातचीत में, अपने संगठना द्वारा भारत में हमलों को अंजाम दिया जाता है, ऐसा सलाहुद्दीन ने खुलेआम कहा| साथ ही, इसके आगे भी भारतीय सेना के जवानों को लक्ष्य करके हमले किये जायेंगे, ऐसी धमकी भी ‘सलाहुद्दीन’ ने दी|

भारत में हमारे कई समर्थक हैं और उनसे हमे पूरी तरह से समर्थन मिलता है, ऐसा भी ‘सलाहुद्दीन’ ने इंटरव्यू में कहा| ‘भारत में जम्मू-कश्मीर के अलावा हमने अन्य जगहों पर भी आतंकवादी कारनामों को अंजाम दिया| लेकिन ९/११ में अमरीका में हुए हमले के बाद हालात बदल गये हैं| जम्मू-कश्मीर के बाहर आतंकवादी कारनामे किये, तो भारत को आतंकवाद का लेबल लगाने का एक और मौक़ा मिलेगा, इसलिए इसके बाद सिर्फ कश्मीर में कारनामें शुरू रखेंगे’, ऐसा भी ‘सलाहुद्दीन’ ने कहा| इस मुलाकात में ‘सलाहुद्दीन’ ने, ‘हमने आंतर्राष्ट्रीय बजार से हथियार खरीदते हैं’ ऐसा कहा है| साथ ही, ‘हथियारों के लिए पैसा दिया, तो इन हथियारों की तस्करी कहीं पर भी करने की क्षमता अपने पास है, ऐसीं ड़ींगें भी सलाहुद्दीन ने हाँकीं| ‘पैसा दो, हथियार कहाँ भेज दूँ वह बताओे’ ऐसा उसने उसका इंटरव्यू लेनेवाले से ही कहा|

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले अमरीका ने ‘सलाहुद्दीन’ को ‘आंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी’ घोषित किया था| लेकिन इसके बाद एक सभा में ‘सलाहुद्दीन’ का जोरशोर से स्वागत हुआ| इस सभा में सलाहुद्दीन ने, भारतीय प्रधानमंत्री का जोरशोर से स्वागत करनेवाले अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष की कड़ी आलोचना की| साथ ही, मुझे ‘आंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी’ घोषित करने से मेरे साथ अन्याय हुआ है’ ऐसा भी कहा था|

‘सलाहुद्दीन’ के इंटरव्यू के बाद यह फिर एक बार साबित हुआ है कि पाकिस्तान से भारत में आतंकवादी कारनामे करने वालों को इस प्रकार से खुले आम समर्थन मिल रहा है| इससे पहले अमरीका के दबाव के बाद ‘जमात-उल-दवा’ के हफीज सईद और उसके संगठनों पर पाकिस्तान को कार्रवाई करनी पड़ी थी| इस कारण ‘सलाहुद्दीन’पर भी कारवाई करने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बढ़ा है|

‘सलाहुद्दीन जैसों पर पाकिस्तान ने कार्रवाई करनी चाहिए, वरना पाकिस्तान की प्रतिमा आंतर्राष्ट्रीय समुदाय में और मलिन होगी’ ऐसा पाकिस्तान के कुछ विशेषज्ञ कह रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.