रशिया का नौसेनिकी अड्डा स्पेन में?

1459022294_947252_1459022398_noticia_normal_recorte1

उत्तर अफ़्रिका के स्पेन का भाग रहनेवाले सेऊटा शहर में रशियन नौदल का अड्डा होने का दावा कुछ युरोपीय सांसदों ने किया है। भूमध्य सागर की जिब्राल्टर खाड़ी का भाग रहनेवाले इस बंदरगाह का रशियन नौदल द्वारा बार बार इस्तेमाल किया जा रहा है, ऐसी शिक़ायत युरोपीय महासंघ के विदेशप्रमुख के पास दर्ज़ की गयी है। पिछले पाँच वर्षों में रशियन नौदल की ५० से भी अधिक युद्धनौकाएँ, विनाशिका, पनडुब्बियाँ इनके साथ साथ ‘ॲम्फिबिअस ॲटॅक शिप्स’ ने भी सेऊटा बंदरगाह को भेंट दी थी। रशियन नौदल द्वारा इस बंदरगाह के बार बार किये जानेवाले इस्तेमाल से यही स्पष्ट होता है कि रशिया इस बंदरगाह को अपने नौदल अड्डे का हिस्सा ही मान रहा है, ऐसा इन सांसदों ने अपनी शिक़ायत मे कहा है। लेकिन स्पेनस्थित रशियन दूतावास ने इस शिक़ायत पर आश्चर्य ज़ाहिर किया होकर, रशियन युद्धनौकाओं द्वारा सेऊटा को दी जानेवालीं भेंटें यह आंतर्राष्ट्रीय नियमों के अनुसार ही है, ऐसा खुलासा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.