ब्रिटन परमाणु सज्ज रशिया को न धमकाए – रशिया का प्रत्युत्तर

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमॉस्को/लंडन: ‘कोई भी परमाणु सज्ज रशिया को न धमकाए’, इन तीखे शब्दों में रशिया के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ‘मारिया झाखारोव्हा’ ने ब्रिटन को प्रत्युत्तर दिया| रशिया के भूतपूर्व जासूस पर ब्रिटन में हुए विषप्रयोग के बारे में रशिया ने उचित खुलासा दिया नहीं, तो उसके गंभीर परिणाम होंगे, ऐसा इशारा ब्रिटन के प्रधानमंत्री ने दिया था| उसे उत्तर देते समय विदेश मंत्रालय ने अपने देश के परमाणु क्षमता की याद दिलाई है|

रशिया के भूतपूर्व जासूस ‘सर्जेई स्क्रिपल’ और उनकी बेटी पर ब्रिटन में हुए विषप्रयोग में, रशिया ने विकसित किए लष्करी दर्जे के नर्व्ह एजंट इस्तेमाल हुआ है, ऐसा कहकर इसके पीछे रशिया का हाथ होने की आशंका ब्रिटन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने व्यक्त की थी| रशिया ने मंगलवार रात तक स्पष्टीकरण नहीं दिया तो ब्रिटन आक्रामक कार्रवाई की घोषणा करेगा, ऐसा इशारा भी प्रधानमंत्री मे ने दिया था| उसपर रशिया की तीव्र प्रतिक्रिया आई है|

ब्रिटन, परमाणु सज्ज, रशिया, न धमकाए, प्रत्युत्तर, मॉस्को, लंडन, सर्जेई लाव्हरोव्ह

रशिया के विदेश मंत्री सर्जेई लाव्हरोव्ह ने ‘स्क्रिपल विषप्रयोग प्रकरण’ में रशिया का हाथ न होने की बात स्पष्ट की थी| रशिया के कुछ अधिकारियों ने साथ ही नेताओं ने ‘स्क्रिपल’ पर हुए विषप्रयोग का फायदा ब्रिटन को ही होने वाला है और उसके पीछे ब्रिटिश यंत्रणा का हाथ हो सकता है, ऐसा दावा किया था| इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए रशिया ने ब्रिटन के रशिया के राजदूत को समंस भेजने की बात भी सामने आई थी| उसके बाद रशिया के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता झाखारोव्ह ने अधिक आक्रामक भूमिका अपनाकर ब्रिटन को प्रत्युत्तर दिया|

रशिया परमाणुसज्ज है इसकी याद दिलाने के बाद रशिया की तरफ से भी ब्रिटन पर कार्रवाई की जा सकती है, ऐसा इशारा रशियन अधिकारी ने दिया है| रशिया के ब्रिटन स्थित दूतावास ने कुछ ‘ट्विट’ प्रसिद्ध किए हैं, जिसमें ब्रिटन की भूमिका चुनौती देने वाली होने का आरोप किया गया है| उसी दौरान ब्रिटन में घटी घटना और उसको लेकर दिया गया इशारा यह रशिया की छवि पर दाग़ लगाने की कोशिश है, ऐसा दावा भी किया है|

रशिया परमाणु धमकी दे रहा है, ऐसे में ब्रिटन ने अंतर्राष्ट्रीय स्तरपर गतिविधियॉं तेज की हैं| ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प के साथ संपर्क करके इस मुद्दे पर उनका समर्थन प्राप्त करने का दावा ब्रिटन ने किया है| उसी समय बुधवार को स्क्रिपल प्रकरण ‘संयुक्त राष्ट्रसंघ’ और ‘नाटो’ की विशेष बैठक में उपस्थित किया जाएगा ऐसा भी ब्रिटन ने स्पष्ट किया है|

 

ब्रिटन की राजधानी में भूतपूर्व रशियन अधिकारी की संदिग्ध मृत्यु

रशिया स्थित ‘एरोफ्लोट’ इस विमान कंपनी का भूतपूर्व प्रमुख और उद्योजक बोरिस बेरेझोव्हस्की के निकटवर्ती के तौर पर पहचाने जाने वाले निकोलाय ग्लुश्कोव्ह की लंडन में संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हुई है| सन २०१३ में ग्लुश्कोव्ह ने वह राष्ट्राध्यक्ष पुतिन की ‘हिटलिस्ट’ में होने का दावा किया था| ६८ वर्षीय ग्लुश्कोव्ह का मृतदेह उनके घर मिला है और उनके गले पर निशान होने की जानकारी सूत्रों ने दी है| रशिया में ५ साल की सजा भुगतने वाले ग्लुश्कोव्ह को ब्रिटन ने सन २०१० में आसरा दिया था|

 

…तो रशिया में स्थित ब्रिटिश मीडिया को खदेड़ देंगे – रशिया का इशारा
रशियन सरकार की तरफ से चलाए जाने वाले ‘आरटी’ न्यूज़ चैनल का ब्रिटन का लाइसेंस रद्द किया, तो रशिया में स्थित सभी ब्रिटिश मीडिया और पत्रकारों को खदेड़ा जाएगा, ऐसा इशारा रशिया ने दिया है| रशियन जासूस पर विषप्रयोग की घटना के लेकर ब्रिटन ने रशिया के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई के संकेत दिए हैं और उसके अंतर्गत ब्रिटन के ‘आरटी’ का लाइसेंस रद्द करने का भी प्रस्ताव है| ब्रिटन स्थित ‘ऑफकॉम’ इस यंत्रणा ने ‘आरटी’ को इस बारे में नोटिस देने की जानकारी भी प्रसिद्ध हुई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.