रशियन अर्थव्यवस्था फिर से विकास की ओर

मॉस्को, दि. २४ (वृत्तसंस्था)- युक्रेन का संघर्ष, पश्चिमी देशों ने जारी किये प्रतिबंध और तेल की क़ीमतों में हुई भारी गिरावट के आघातों के बाद रशियन अर्थव्यवस्था फिर से विकास की ओर मुड़ने के संकेत मिल रहे हैं | युरोप और अमरीका की बड़ी कंपनियों ने, रशिया में बड़ा निवेश करने तथा मार्केट का विस्तार हो रहे होने की बात घोषित की| साथ ही, आंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी, रशियन अर्थव्यवस्था स्थिर विकास की ओर जा रही है, यह दावा किया| अमरीका में हुआ सत्ता बदलाव, आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बदल रहे भू-राजनीतिक समीकरण और रशियन नेतृत्व ने अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए की हुई पहल इनसे हालात बदल गये हैं, यह दावा विशेषज्ञ कर रहे हैं |

रशियन अर्थव्यवस्थायुरोप के ‘रिटेल’ क्षेत्र में अग्रणी कंपनी रहनेवाले ‘इकिआ ग्रुप’ ने, रशिया में अगले पाँच साल में करीबन १.६ अरब डॉलर्स का निवेश करने का फैसला किया है| दीर्घकालीन निवेश का विचार करते हुए रशियन मार्केट में बड़ी क्षमता है, इसपर हमारा भरोसा है, रशिया में निवेश करने का यही समय है’, इन शब्दों में ‘इकिआ ग्रुप’ के वरिष्ठ अधिकारी वॉल्टर कडनर ने इस निवेश का समर्थन किया| ‘इकिआ ग्रुप’ ने हाल ही में छह करोड डॉलर्स का निवेश करते हुए, सेंट पीटर्सबर्ग में नया कारखाना शुरू किया होकर, रशिया में तैयार किये गए उत्पाद युरोप और चीन में निर्यात करने के संकेत दिए हैं|

फ्रेंच कंपनी ‘लेरॉय मर्लिन’ ने रशिया में दो अरब डॉलर्स का निवेश करने का फैसला किया है| इस निवेश के आधार पर, रशिया में इस समय रहनेवाले स्टोअर्स की तादाद दुगुनी हो जाएगी, ऐसा कंपनी द्वारा कहा गया | दवानिर्माण क्षेत्र की ‘फायझर इंक’ और खाद्यान्न क्षेत्र की ‘मार्स इंक’ इन कंपनियों ने नये कारखानों के निर्माण की शुरुआत की है|

रशियन अर्थव्यवस्थाकोल्ड ड्रिंक निर्माण में अग्रणी बहुराष्ट्रीय कंपनी ‘पेप्सिको’ की विशेष प्रमुख कार्यकारी अधिकारी इंद्रा नुयी ने, रशियन मार्केट विस्तार कर रहा है, इस बात को मानकर, इस समय कंपनी के लिए दुनिया के तीसरे क्रमांक का मार्केट बन गया है, यह दावा किया |

वाहन निर्माण क्षेत्र की ‘फोर्ड मोटर’ इस अमरिकी कंपनी ने भी, रशिया में मोटरों की बिक्री और मार्केट बढ़ रहे हैं, यह जानकारी दी| रशियन अर्थव्यवस्था में विकास के चिन्ह दिखाई दे रहे हैं| हम दीर्घकालीन पहलू का विचार कर रहे हैं, ऐसे फोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा|

रशियन अर्थव्यवस्थारशिया में इस साले पहले नौ महीने में ८.३ अरब डॉलर्स का प्रत्यक्ष निवेश दर्ज किया गया| पिछले साल की तुलना में इसमें करीबन दो अरब डॉलर्स से अधिक वृद्धि हुई है, ऐसे रशिया के मध्यवर्ति बँक द्वारा कहा गया | रशियन सरकार के विभिन्न अहवालों के अनुसार, अगले साल अर्थव्यवस्था एक प्रतिशत आर्थिक विकासदर प्राप्त करेगी, यह अंदाजा जताया जा रहा है|

रशियन अर्थव्यवस्था में हो रहे इन सकारात्मक बदलावों को, आंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और ‘शांघाय कोऑपरेशन ऑर्गनायझेशन’ जैसे आंतर्राष्ट्रीय विकास संगठनों से पुष्टि मिल रही है| मुद्रा कोष की संचालिका क्रिस्तिन लगार्ड ने, रशिया की अर्थव्यवस्था सकारात्मक दिशा की ओर जा रही है, इसका यक़ीन दिलाया | रशिया की मध्यवर्ति बँक और संबंधित यंत्रणाओं के कार्य पर भी लगार्ड ने संतोष जताया, यह जानकारी रशियन अधिकारी ने दी| ‘शांघाय कोऑपरेशन ऑर्गनायझेशन’ के अधिकारी ने, रशियन अर्थव्यवस्था किसी भी प्रतिबंध का सामना करने के लिए सक्षम है, यह भरोसा दिलाया |

Leave a Reply

Your email address will not be published.