लेबनान सरहद के निकट शुरू – इस्रायल की कार्रवाई को रशिया, ब्रिटन और जर्मनी का समर्थन

Third World Warमास्को/लंडन/बर्लिन: इस्रायल में आतंकवादी हमला करने के लिए हिज्बुल्लाह के आतंकवादियों ने लेबनान से इस्रायल की सीमा में घुसने के लिये टनेल बनाये है| इन ‘टेरर टनेल्स’ को उध्वस्त करने के लिए इस्रायल के लष्कर ने कार्रवाई हाथ ली है| इस्राइली सेना ने शुरू की इस कार्रवाई को बहुत समर्थन मिल रहा है| अमरिका के साथ-साथ रशिया, ब्रिटन और जर्मनी ने भी इस्रायल की इस कार्रवाई को समर्थन घोषित किया है| लेकिन, लेबनान की सीमा के पास यह कार्रवाई शुरू होने से इस्राइल संयुक्त राष्ट्रसंघ ने लागू किए युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन ना करें, ऐसी चेतावनी रशिया ने दी है|

लेबनान, सरहद, निकट, इस्रायल, कार्रवाई, रशिया, ब्रिटन, जर्मनी, समर्थनइस्राइल के लष्कर ने लेबनान की सीमा के पास ‘ऑपरेशन नॉर्दन शिल्ड’ कार्रवाई शुरू की है| इस्राइल के लष्कर प्रमुख लेफ्टनंट जनरल गादी एश्केनॉत इस कार्रवाई की देखरेख कर रहे हैं और लष्कर ने इस्रायल की सीमा से ४० मीटर अंदर तक पहुंच रहे सबसे बड़े टनेल को नष्ट कर दिया है| यह टनेल नष्ट करने के पहले इसमें छुपे हुए हिज्बुल्लाह के आतंकवादियों की भागदौड़ इस टनेल में लगाए कैमरे में कैद हो गई हैं| इस कारण हिज्बुल्लाह के आतंकवादी इस टनेल का उपयोग कर इस्रायल में घुसकर हमला चढ़ाने की तैयारी में है, इस विषय में इस्राइल ने किये आरोपों की पुष्टि हो गई है|

लेबनान की सीमा के पास इस्राइल के लष्कर ने शुरू की इस कार्रवाई का रशिया ने समर्थन किया है| तो ‘देश की रक्षा के लिए इस्राइल ने हाथ में ली हुई इस कार्रवाई पर रशिया प्रश्न उपस्थित नहीं करेगा| परंतु यह कार्रवाई करते हुए इस्राइल सुरक्षा परिषद के नियमों का उल्लंघन नहीं करेगा, ऐसी आशा है ऐसा टोला रशिया के विदेश मंत्रालय ने लगाया है| परंतु इस्राइल की सीमा भाग में ‘टेरर टनेल्स’ खुदवाकर हिज्बुल्लाह ने सुरक्षा परिषद के करार का पहले ही उल्लंघन कर दिया है, ऐसी प्रतिक्रिया इस्राइल ने दी है| हिज्बुल्लाह के कारण इस्राइल और लेबनान का स्थैर्य खतरे में आ सकता है, ऐसी टीका ब्रिटनने की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.