सीरिया संघर्ष की पृष्ठभूमि पर रशिया और तुर्की द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाएँगे

मॉस्को, दि. ११: सीरिया में संघर्षविराम के मसले पर एक हुए रशिया और तुर्की में द्विपक्षीय सहयोग और भी मजबूत बनाने पर एकमत हुआ है| तुर्की के राष्ट्राध्य रेसेप एर्दोगन रशिया की यात्रा पर हैं| इस यात्रा के दौरान, रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमिर पुतिन के साथ हुई बैठक के बाद, दोनों देशों ने सहयोग और भी बढ़ाने का फैसला किया होने की घोषणा की| पिछले वर्ष, सीरिया के संघर्षविराम के लिए दोनों देशों ने सफल मध्यस्थी की थी| इसके बाद दोनों देशों के बीच नजदीकियाँ बढ़ती हुईं दिखाई दे रही हैं|

अमरीका सीरिया के संघर्ष में कुर्द विद्रोहियों की सहायता कर रहा है, जो कि तुर्की और अमरीका के संबंधों में तनाव निर्माण करनेवाला है| पिछले वर्ष तुर्की में विफल रहे विद्रोह को भी अमरीका का सहयोग होने का आरोप तुर्की के नेतृत्व द्वारा किया गया| इस विद्रोह के मुख्य संदिग्ध को अमरीका आश्रय दे रही है, ऐसा दावा भी किया गया है| इसी कारण तुर्की और अमरीका के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है| इस पृष्ठभूमि पर, तुर्की ने रशिया के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए कदम उठाना शुरू किया है|

सीरिया में रशिया द्वारा शुरू की गयी सैनिकी मुहिम को सफलता मिलने के बाद, तुर्की ने रशिया के साथ संयुक्त कार्रवाई का प्रस्ताव दिया था| रशिया ने इस प्रस्ताव का स्वीकार करते हुए तुर्की के साथ संबंध मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए थे| उसके बाद तुर्की में हुई रशियन राजदूत की हत्या और रशिया द्वारा तुर्की की सेना पर हुआ हवाई हमला, इन जैसी घटनाओं के बावजूद दोनों देशों के संबंधों में तनाव निर्माण नहीं हुआ था| इस पृष्ठभूमि पर तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष की रशिया यात्रा ध्यान बटौरने वाली है|

सीरिया के मसले पर दोनों देशों में सैनिकी और ख़ुफिया एजन्सियों में सहयोग साथही समन्वय प्रशंसा के काबिल तथा प्रभावी साबित हुआ है| रशिया और तुर्की के सहयोग के कारण, सीरिया सरकार और विरोधकों के बीच संघर्षविराम को मिली सफलता के साथ दोनों गुटों में सीधी चर्चा शुरू होने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है’, इन शब्दों में रशियन राष्ट्राध्यक्ष तुर्की ने सीरिया के बारे में सहयोग की प्रशंसा की| तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने इसकी पुष्टि की|

‘सीरिया के बारे में तुर्की और रशिया ने चर्चा के सारे मार्ग खुले रखे हैं और आनेवाले समय में भी खुले रहेंगे| तुर्की और रशिया सीरिया में हो रही सैनिकी कार्रवाई के मसले पर पूरी तरह एकसाथ हैं| दोनों देशों के रक्षादलप्रमुख, विदेशमंत्री और ख़ुफिया एजन्सियों में समन्वय है’ ऐसा तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने कहा|

इसपर दोनों नेताओं ने, सीरिया के मसले के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी सहयोग बढ़ रहे है, ऐसा दर्ज़ किया| रशियन राष्ट्राध्यक्ष ने व्यापार एवं वित्तिय सहयोग विकसित हो रहा होने का यक़ीन दिलाया| वहीं, तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने रक्षा उद्योग और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग मजबूत हुआ होने का दावा किया| दोनों देशों में निर्माण होनेवाली तेल पाईपलाईन, साथ ही, रशिया द्वारा तुर्की में निर्माण किया जानेवाला परमाणुऊर्जा प्रकल्प ये इसके कुछ लक्षणीय उदाहरण हैं, ऐसा राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने स्पष्ट किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.