आर्क्टिक में रशिया ने किया हायपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमास्को: रशियन रक्षादल ने हाल ही में आर्क्टिक क्षेत्र में प्रगत हायपरसोनिक परमाणु मिसाइल किन्झालका परीक्षण किया है| रशियन प्रसारमाध्यमों ने रक्षादलों के अफसरों के दाखिले से यह जानकारी सार्वजनिक की है| इस परीक्षण के लिए रशिया ने मिग३१ के इंटरसेप्टरलडाकू विमान का इस्तेमाल किया| ध्वनि से १० गुना तेजी से हमला करने की क्षमता रखनेवाला यह परमाणु मिसाइल वर्ष २०१७ में रक्षादलों में शामिल किया गया था| यह मिसाइल २००० किलोमीटर दूरी तक हमला करने की क्षमता रखता है, यह कहा गया|

पिछले दो वर्षों में रशिया ने लगातार प्रगत परमाणु मिसाइलों के प्रगत संस्करण का परीक्षण शुरू किया है| कुछ महीने पहले अमरिका के साथ किया गया आयएनएफसमझौता तुटने के बाद इन परीक्षणों में तेजी दिखाई दे रही है| फिलहाल रशिया अधिक तेज और मिसाइल विरोधी यंत्रणा को आसानी से चकमा देने की क्षमता रखनेवाले हायपरसोनिक मिसाइलों का निर्माण करने पर खास जोर दे रही है| राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन ने भी मिसाइलों के निर्माण के मुद्दे पर लगातार भरौसा दिया है|

कुछ दिन पहले ही रशिया के रक्षा मंत्रालय ने ध्वनि से २७ गुना अधिक तेजी से हमला करने की क्षमता रखनेवाले एवैनगार्डहायपरसोनिक परमाणु मिसाइल तैनाती के लिए तैयार होने की जानकारी प्रदान की थी| दुनिया के किसी भी शहर पर कुछ ही मिनिटों में हमला करने की क्षमता, अंतरमहाद्विपिय एवैनगार्ड मिसाइल की खांसियत होने की बात कही जा रही है| रशियन सेना के रेड बैनर मिसाइल डिव्हिजनके बेडे में इन मिसाइलों की तैनाती होगी, यह भी रशिया ने स्पष्ट किया है|

इस पृष्ठभूमि पर हायपरसोनिक किन्झाल परमाणु मिसाइल का आर्क्टिक में किया परीक्षण ध्यान आकर्षित करनेवाला साबित होता है| आर्क्टिक के ओलेनगॉर्स्कहवाई अड्डे से उडान भरनेवाले मिग३१ के इंटरसेप्टरविमान पर किन्झाल की तैनाती की गई थी| इस विमान से छोडे गए किन्झाल मिसाइल ने पेम्बोई ट्रेनिंग ग्राउंडमें तय किया लक्ष्य पुरी सटिकता के साथ नष्ट किया है, यह जानकारी रक्षादल ने बयान की है| यह मिसाइल हवां में ही अपना मार्ग बदलने की क्षमता रखता है, यह दावा भी रशिया ने किया है|

किन्झाल का यह परीक्षण हायपरसोनिक मिसाइलों की क्षमता जांचने के साथ ही आर्क्टिक में हो रही रक्षा की तैयारी के नजरिए से भी काफी अहम होने का दावा रशियन सूत्रों ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.