रॉथचाईल्ड बैंक का आर्थिक गैर मामलों में समभाग – स्विस यंत्रणा का दावा

बर्न: मलेशिया के भूतपूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार और आर्थिक गैर मामलों में रॉथचाईल्ड के बैंक का हाथ होने का इल्जाम लगाया जा रहा है| स्वित्झर्लंडच्या ‘फायनान्शिअल मार्केट सुपरव्हायजरी ऑथॅरिटी’ने (फिन्मा) ने यह दावा किया है| मलेशिया सरकार के ‘सॉव्हरीन फंड’ के तौर पर पहचाने जानेवाले ‘१एमडीबी’ में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भूतपूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक को सत्ता गंवानी पड़ी थी| रजाक के सल्तनत में हुए आर्थिक मामलों में चीन का हाथ होने के दावे सामने आ रहे है|

रॉथचाईल्ड बैंक, आर्थिक गैर मामला, समभाग, स्विस यंत्रणा, दावा, बर्न, मलेशियास्वित्झर्लंड के ‘फिन्मा’ने हालही में एक संवाददाता परिषद के दौरान ‘रॉथचाईल्ड’ समूह के कंपनियों के ‘१एमडीबी’ मामले में शामिल होने की जानकारी मिली है| ‘रॉथचाईल्ड बँक एजी’ और ‘रॉथचाईल्ड ट्रस्ट एजी’ इन दोनों कंपनियों ने ‘१एमबीडी’ से आनेवाला निधि कहां से आ रहा है, यह जानकारी लेना उचित नहीं समझा, ऐसा इल्जाम उसमें लगाया गया है| यह पैसा आर्थिक गैर मामलों से आ सकता है, ऐसे संकेत मिलते रहे थे | फिर भी ‘रॉथचाईल्ड’ समूह में से दोनों कंपनियों ने इसको नजरअंदाज करते हुए पैसे को अपनाया है, ऐसा इल्जाम ‘फिन्मा’ से लगाया गया है|

आर्थिक व्यवस्थापन के बारे में स्वित्झर्लंड में किए गए नियम का पालन ‘रॉथचाईल्ड’ कंपनी कंपनी की ओर से नहीं किया गया है, ऐसा आरोप उस समय स्विस यंत्रणा ने किया है| स्विस यंत्रणा इस मुद्दे पर स्वतंत्र ऑडिट एजेंट नियुक्त करके इन कंपनियों ने किए कार्रवाई का अवलोकन करेगा, ऐसा पत्रकार परिषद में स्पष्ट किया गया है| रॉथचाईल्ड बैंक से पहले स्वित्झर्लंड में ‘बीएसआय’ एवं ‘फाल्कन’ इन बैंकों का भी ‘१एमबीडी’ गैर मामलों में समावेश होने की बात सामने आई है|

अमरिका ने जारी किए प्रतिबंधों के चंगुल से अपने कंपनियों को रिहा करने के लिए प्रसिद्ध रशियन उद्योजक ‘ओलेग देरिपास्का’ को रॉथचाईल्ड से सहायता मिलने की बात कही महीने पहले उजागर हुई थी| तथा विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान के साथ अमरिका के गंभीर मतभेद होने के बावजुद रॉथचाईल्ड परिवार से ईरान को पैसे एवं परमाणु शस्त्र देने की खबरें भी सामने आई थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.