युद्धविराम शुरू होने से पहले गाजा से इस्रायल पर हुए राकेट हमलें

Third World Warगाजा/तेल अवीव: इस्रायल और गाजा के हमास के बीच युद्धविराम कराने के लिए इजिप्ट ने शुरू की हुई मध्यस्थता को सफलता प्राप्त हुई है| इसके साथ ही कुछ दिन के लिए इस्रायल और हमास के बीच युद्धविराम शुरू होगा| लेकिन, उसके पहले गाजा में मौजूद दहशतगर्दों ने इस्रायल पर राकेट हमलें किये है| इन हमलों को जवाब देने के लिए सीमा पर तैनात इस्रायल के टैंकों ने गाजा में हमास के ठिकानों को लक्ष्य किया है|

इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू इन्होंने दो दिन पहले गाजा के आतंकी संगठनों को धमकाया था| हमास और इस्लामिक जिहाद इन संगठनों की छोटी सी भी गलती गाजा में व्यापक लष्करी कार्रवाई करने के लिए इस्रायल को आमंत्रित करनेवाली साबित होगी, यह इशारा इस्रायल के प्रधानमंत्री ने दिया था| इस्रायल का लष्कर भी सीमा पर बडी संख्या में तैनात होने से गाजा में बडा संघर्ष होने की कडी संभावना बनी थी| लेकिन, यह संघर्ष ना हो, इस लिए इजिप्ट ने अपने अधिकारियों को गाजा रवाना किया था|

युद्धविराम, शुरू, पहले, गाजा, इस्रायल, राकेट हमलें, तेल अवीव, इजिप्टइजिप्ट के अधिकारी और हमास के नेताओं में हुई बैठक के नुसार अगले कुछ दिनों में इस्रायल और हमास का युद्धविराम शुरू होना था| हमास के नेताओं ने भी युद्धविराम की चर्चा पर संतोष जताया था| लेकिन, पिछले चौबिस घंटों से इस्रायल की सीमा पर तनाव बना है| हमास समर्थक प्रदर्शनकारियों ने इस्रायल की सीमापर लगाई बाड गिरानी की कोशिश की| इसी दौरान इस्रायली लष्कर न की कार्रवाई में चार पैलस्टिनी प्रदर्शनकारियों की मौत हुई|

इसके बाद गाजा से इस्रायल में पांच राकेट हमलें हुए| इन हमलों में बडा नुकसान नही हुआ है| लेकिन, सीमा पर तैनात इस्रायली लष्कर ने इन राकेट हमलों को सीधा जवाब दिया है| इस्रायल के लष्कर ने जवाब में हमास के लष्करी ठिकानों को लक्ष्य करने की बात कही है| उसके बाद इस्रायल ने गाजा में हमले किए नही है| लेकिन, हमास ने इस्रायल पर किए राकेट हमलों की वजह से युद्धविराम खतरे में आने की आलोचना इजिप्ट के अधिकारियों ने की है|

इस दौरान, इस्रायल के साथ युद्धविराम करने के लिए हमास तैयार है, फिर भी इस्लामिक जिहाद के नेताओं ने इस्रायल पर बडे जोर से हमलें करने की धमकी फिर एक बार दी है|

इस्रायल ने गाजा सीमा खुली की

युद्धविराम, शुरू, पहले, गाजा, इस्रायल, राकेट हमलें, तेल अवीव, इजिप्टरातभर गाजा से हो रहे राकेट हमलों के बावजूद इस्रायल ने गाजा में पैलस्टिनियों की हो रही मुश्किल कम करने की कोशिश की है| इस्रायल ने दक्षिणी गाजा के ‘एरेज’ और ‘केरेम शालोम’ सीमा खुली की है और अत्यावश्यक सामान से भरे ट्रक्स रविवार के दिन गाजा पहुंचे|

इजिप्ट की मध्यस्थता से हुए युद्धविराम के नुसार इस्रायल ने गाजा सीमा खुली करने की बात स्वीकार की थी| इसके नुसार इस्रायल ने सीमा की दो चौकियां वाहनों के लिए खुली की| साथ ही गाजा की जनता पर मछली पकडने पर लगाए प्रतिबंध भी इस्रायल ने हटाए है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.