इराक में अमरिकी दूतावास के निकट रॉकेट हमला

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबगदाद/वॉशिंगटन – रविवार की रात इराक की राजधानी बगदाद में स्थित अमरिकी दूतावास के निकट रॉकेट हमलें होने से खलबली मची है| इस हमले में किसी भी प्रकार का नुकसान ही हुआ है, फिर भी बगदाद में सबसे सुरक्षित क्षेत्र के तौैर पर पहचान होनेवाले ‘ग्रीन झोन’ में यह हमला होना अमरिका के लिए बडी चेतावनी समझी जा रही है| दो सप्ताह पहले अमरिका के विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ इराक की यात्रा पर थे तभी उन्होंने ईरान से अमरिकी हितसंबंधों को बना खतरा रेखांकित किया था| उसके बाद अमरिका ने इराक में अपने दूतावास के कर्मचारियों को तुरंत स्वदेश लौटने के आदेश दिए थे|

अमरिका ने ईरान की ईंधन निर्यात रोकने के बाद ईरान से लगातार अमरिका को धमकाया जा रहा है| अमरिका ने खाडी क्षेत्र में विमान वाहक युद्धपोत, बॉम्बर्स और पॅट्रियॉट मिसाइल की तैनाती की है| इस तैनाती के बाद ईरान का धमकाना और भी तीव्र हुआ है| ईरान ने पिछले कुछ दशकों से खाडी क्षेत्र में कुछ देशों में अपना प्रभाव बनाने में सफलता प्राप्त की है और इस प्रभाव का इस्तेमाल अमरिका और अमरिका के हितसंबंधों के विरोध में होने की कडी संभावना है|

अमरिका के साथ बढ रहे तनाव की पृष्ठभूमि पर ईरान अपने हस्तकों का इस्तेमाल करके इराक?और सीरिया में अमरिकी सैनिकों पर हमलें करने की संभावना ‘सेंटकॉम’ (सेंट्रल कमांड’ के प्रवक्ता ने व्यक्त की थी| इराक में मौजूद ईरान समर्थक आतंकियों से अमरिकी कर्मचारियों पर हमलें होने का डर भी इसी बीच व्यक्त किया गया था| यह ध्यान में रखकर ही अमरिका ने इराक से अपने कर्मचारियों को हटाना शुरू किया था|

इस पृष्ठभूमि पर रविवार रात इराक की राजधानी बगदाद के ‘ग्रीन झोन’ में अमरिकी दूतावास के निकट हुआ रॉकेट हमला खलबली मचानेवाला साबित हुआ है| इस हमलें में ‘कात्युशा रॉकेट’ का इस्तेमाल हुआ है और बडे धमाके की आवाज सुनाई देने की जानकारी स्थानिय सूत्रों ने दी| ‘ग्रीन झोन’ में कार्यरत राजनयिक अधिकारियों ने इस हमले की जानकारी का समर्थन किया है| यह रॉकेट पूर्वीय बगदाद से छोडा गया होगा, यह अंदाजा व्यक्त किया जा रहा है और ‘रॉकेट लौंचर्स’ बरामद होने की जानकारी इराकी अधिकारी ने दी|

इराक में अमरिकी दूतावास या अमरिकी विदेश विभाग ने इस हमले पर अभी तक किसी भी प्रकार का वक्तव्य किया नही है| इराक में किसी भी गुट ने या संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकारी नही है, यह जानकारी इराकी अधिकारी एवं माध्यमों ने दी| लेकिन, इस हमले से इराक में अमरिकी हितसंबंधों को बना खतरा रेखांकित हुआ है और इस मुद्दे पर इराक में फिर से संघर्ष शुरू होने के संकेत प्राप्त हो रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.