अमरिका ने लादे प्रतिबन्ध मतलब रशिया के खिलाफ ‘वित्तीय युद्ध’ है- रशिया के प्रधानमंत्री मेदवेदेव्ह

मॉस्को: ‘अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने रशिया पर प्रतिबन्ध लगाने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर करने के बाद दोनों देशों के बीच के संबंध सुधरने की आशा कम हो गई है। यह निर्बंध मतलब अमरिका ने रशिया के खिलाफ की हुई वित्तीय युद्ध की घोषणा है’, इन शब्दों में रशिया के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव्ह ने अमरिका पर टीकास्त्र छोड़ा है। इन प्रतिबंधों के बाद अमरिका को इसके गंभीर परिणाम सहन करने पड़ेंगे, ऐसा इशारा भी प्रधानमंत्री मेदवेदेव्ह ने दिया है।

प्रतिबन्ध

अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने रशिया पर प्रतिबन्ध लगाने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर किया है। लेकिन इस प्रतिबन्ध में खामियां होने की टीका भी की है। उसके बाद रशिया ने ट्रम्प और अमरिका पर नाराजगी व्यक्त की है, और इस प्रतिबन्ध से ट्रम्प की दुर्बलता और अमरिका की प्रस्थापित व्यवस्था की ताकत दिखाने का दावा किया है। इस घटना के बाद अमरिका के राजनितिक समूह में सत्ता के समीकरण बदलने की बात भी मेदवेव्ह ने बताई है।

नए प्रतिबंधों की वजह से अमरिका और रशिया के संबंध आगे कई दशकों तक तनावपूर्ण रहेंगे, ऐसा दावा भी रशियन प्रधानमंत्री ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.