सीरियन ‘ओमरान दानिश’ की तसवीरों पर दुनियाभर से प्रतिक्रिया

वॉशिंग्टन, दि. १९ (वृत्तसंस्था) – सीरिया के अलेप्पो में चल रहे संघर्ष में खून से लतपत ‘ओमरान दानिश’ इस बच्चे की तसवीरें प्रकाशित होने के बाद, उसपर दुनियाभर से खेद जताया जा रहा हैं| इस वजह से, सीरिया में चल रहा संघर्ष रोकने की माँग ज़ोर पकड़ रही है| दानिश की तसवीरें दिखाकर उसकी ख़बर प्रकाशित करनेवाले संवाददाताओं के आँसू भी रुक नहीं रहे हैं, ऐसी ख़बरें सामने आ रही हैं|

syria-aleppo-ambulance-boy- ‘ओमरान दानिश’सालभर पहले, तुर्की के समुद्री तट पर ‘अयलान कुर्दी’ इस तीन साल के बच्चे का शव मिला था| एक फोटोग्राफर ने अयलान की तसवीरें ख़ींचकर उन्हें प्रकाशित किया, जिसके बाद सीरिया के संघर्ष में फँसे नागरिकों की दारुण स्थिति दुनिया के सामने आयी थी| इस कारण, सीरिया से जान बचाने के लिए दूसरे देशों में भागनेवालें शरणार्थियों के प्रति दुनियाभर में हमदर्दी उमड़कर आई थी|
फिर एक बार सीरिया में चल रहें संघर्ष की आलोचना हो रहीं है| पिछले कुछ दिनों से, सीरिया के अलेप्पो पर पूरा कब्ज़ा करने के लिए

सीरियन सेना तथा हिजबुल्लाह के आतंकियों का ‘आयएस’, ‘जबात अल-नुस्र’ और विद्रोहियों के खिलाफ़ संघर्ष जारी है|

सीरियन सेना ने ‘आयएस’ और विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले करते हुए उन्हें घेरना शुरू कर दिया है| वहीं, सीरियन सेना के घेरे को तोड़ने के लिए आतंकवादियों और विद्रोहियों द्वारा रॉकेट हमले किये जा रहे हैं| सीरिया के इस संघर्ष में भारी मात्रा में जीवितहानी हो रही है, ऐसा दावा किया जा रहा है|

चार दिन पहले ऐसे ही एक संघर्ष में, विद्रोहियों का प्रभावक्षेत्र माने जानेवाले अलेप्पो के ‘कातेरजी’ इलाक़े में हवाई हमले किये गए| इन हमलों में एक इमारत का काफ़ी नुकसान हुआ| इस इमारत के जख़्मियों को एम्बुलेंस में बिठाया गया था| इन्हीं में पाँच साल का दानिश भी था| एम्बुलेंस में बैठे दानिश की तसबीरें सोशल मीडिया और प्रेस मीडिया में प्रकाशित होने के बाद, सीरिया का संघर्ष रोकने की माँग ज़ोर पकड़ने लगी है|

‘दानिश यह सीरियन संघर्ष का सच्चा चेहरा है’ ऐसा अमरीका ने कहा है| वहीं, रशिया ने अलेप्पो में ४८ घंटो के लिए संघर्षविराम की तैयारी दर्शायी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.