‘रेड लाईन’ पार की तो अगला हमला इस्रायल के हृदय पर; हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्ला की धमकी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

बैरूत, दि. १५ (वृत्तसंस्था) – ‘पिछले सप्ताह सीरिया से गोलान पहाडीयों पर ५५ रॉकेटस् के हमले चढ़ाकर इस्रायल के खिलाफ संघर्ष का नया सत्र शुरू हुआ| आगे सीरिया में हवाई हमले चढ़ा कर इस्रायल ने ‘रेड लाईन’ लॉंघी तो हम गोलान को निशाना ना बनाते हुए सिधा इस्रायल के हृदय पर हमला करेंगे’, ऐसी चेतावनी हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्ला ने दी| साथही गोलान सीमा पर इस्रायली चौकियों पर किए गए ५५ रॉकेट्स के हमलों ने इस देश की हवाई सुरक्षा नाकाम साबित हुई, ऐसा कहते हुए नसरल्ला ने इस्रायल को उकसाया है|

‘रेड लाईन’

अमेरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले सप्ताह ईरान से हुए परमाणु समझौते से पिछे हटने के बाद उसके परीणाम सीरिया में दिखाई दिए| इस्रायल ने चिंता जताते हुए कहा कि, सीरिया में ईरान की सैनिकी गतिविधियॉं बढ़ चुकी है, जिससे हमारी सुरक्षा को धोखा बढ़ चुका है| साथही सीरिया में ईरान के ठिकानों पर हमले किए थे| उसके बाद अगले कुछ घंटो में १० मई की रात सीरिया से इस्रायल के गोलान पहाडीयों पर २० रॉकेट हमले किए जाने की जानकारी इस्रायली सेना ने दी|

इस्रायली सेना ने सीरिया से दी गई इन हमलों को करारा जवाब दिया था| इस्रायली सेना ने सीरिया में ईरान और समर्थकों के लगभग ७० ठिकानों पर प्रक्षेपास्त्र और रॉकेट हमले किए| इनमें ईरान का सैनिकी बेस, हथियारों का गोदाम, ईरानी खुफिया एजन्सी का कार्यालय और अन्य जगह ध्वस्त की थी| लेकिन इस्रायल के हमलों के पहले गोलान सीमा पर इस्रायली सेना की चौकियों पर हुए हमलों की जानकारी नसरल्ला ने अपनी विडियो में किए गए दावे से सामने आई है|

इस्रायल के गोलान सीमा पर १० मई को ५५ प्रक्षेपास्त्र दागी गई| इस्रायल की हवाई सुरक्षा सिस्टम कितनी नाकाम है, वह इन प्रक्षेपास्त्रों ने दिखा दिया, ऐसा नसरल्ला ने कहा|

हिजबुल्ला समर्थक पार्टि लेबेनॉन की चुनाव में विजय हो चुका है जिससे लेबेनॉन अब हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्ला के सीधे नियंत्रण में होगा, ऐसा दिखाई दे रहा है| इस पृष्ठभूमी पर काफी महत्त्व बढ़ चुके हिजबुल्ला के प्रमुख ने राजधानी बैरूत के बंकर से किए भाषण में इस्रायल ने सीरिया पर किए हमलों की कड़ी आलोचना की| साथही सीरिया के हमलों के बारे में इस्रायल द्वारा किए गए दावे झुठे होने का दावा नसरल्ला ने किया| सीरिया में इस्रायल के हमलों में बड़ा नुकसान न होने का नसरल्ला ने कहा है|

हिजबुल्लाह प्रमुख द्वारा किए गए आरोपों में सीरिया से हुए गए हमलों के बारे में इस्रायल ने झुठे दावे किए| ‘सीरिया से इस्रायल के गोलान में २० नहीं बल्कि ५५ प्रक्षेपास्त्र डागी गई| इन प्रक्षेपास्त्रों को रोकने में इस्रायल की हवाई रक्षा सिस्टम नाकाम साबित हुई इसलिए इस्रायल को पॅट्रियॉट प्रक्षेपास्त्रों का इस्तेमाल करना पड़ा’, ऐसा दावा नसरल्ला ने किया| लेकिन सीरिया से इस्रायल पर किसने हमले किए उसकी जानकारी नसरल्ला ने नहीं दी| मात्र सीरिया से दागे गए कुछ प्रक्षेपास्त्र इस्रायल के साफेद और तिबेरियास इन शहरों तक पहुँच सकती थी, ऐसा कहते हुए यह प्रक्षेपास्त्र इस्रायल के दूर कोने में बसे शहरों पर भी गिराई जा सकती है, ऐसी चेतावनी नसरल्ला ने दी|

इस्रायल ने धमकाया था कि गोलान पहाडीयों पर हाथ लगानेवालों के हाथ काट दिए जाएंगे| लेकिन पिछले सप्ताह के हमलों के बाद इस्रायल की धमकियॉं खोखली साबित हो चुकी है| इस्रायल की धमकियों में दम नहीं होता, इसलिए सभी इन्हें अनदेखा करे| इस्रायल जैसा युद्ध से डरनेवाला अन्य कोई देश नहीं’, ऐसे हिजबुल्लाह के प्रमुख ने उकसाया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.