१० हजार वर्षों का काम मात्र तीन मिनिटों में करनेवाले ‘क्वांटम कॉम्प्युटिंग प्रोसेसर’ का परीक्षण कामयाब – गुगल का दावा

कैलिफोर्निया – दुनिया में मौजूद सुपर कॉम्प्युटर्स को जो काम करने के लिए १० हजार वर्ष लग सकते है, ऐसा काम तीन मिनिटों में करने की क्षमता रखनेवाले ‘क्वांटम कॉम्प्युटिंग प्रोसेसर’ का परीक्षण कामयाब साबित होने का दावा आईटी क्षेत्र की नामांकित ‘गुगल’ कंपनी ने किया है| गुगल ने इस परीक्षण को ‘क्वांटम सुप्रिमसी’ यह नाम दिया है| यह सफलता अंतरिक्ष में छोडे गए पहले रॉकेटस् के निर्माण जैसा ही अहम है, इन शब्दों में गुगल के प्रमुख सुंदर पिचाई ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की है| 

वर्ष २००६ में ‘हार्टमूट नेवन’ इस गुगल में काम कर रहे वैज्ञानिक ने ‘क्वांटम कॉम्प्युटिंग’ संबंधी प्रस्ताव रखा था| इसके बाद गुगल ने ‘गुगल एआई क्वांटम’ नाम से स्वतंत्र गुट के हाथ में यह जिम्मेदारी दी थी, यह जानकारी पिचाई ने इस संबंधी प्रसिद्ध किए लेख में दी है| गुगल के इस गुट ने सिकामोर क्वांटम प्रोसेसर विकसित करने में कामयाबी हासिल की है और इसका सुपर कॉम्प्युटर के साथ किया परीक्षण कामयाब हुआ है|

‘क्वांटम सुप्रिमसी’ के तौर पर जाने वाले इस परीक्षण की पूरी जानकारी गुगल ने ‘नेचर’ इस विज्ञान से जुडी पत्रिका में प्रसिद्ध की है| इसमें ‘क्वांटम सुप्रिमसी’ यह बात ‘क्वांटम कॉम्प्युटिंग’ में निर्णायक मोड होने का दावा किया गया है| इस परीक्षण की वजह से गतिमान कॉम्प्युटर्स की संकल्पना सच्चाई में उतारने में कोई भी कठिनाई ना होने की बात साबित हुई है, ऐसा इस परीक्षण से जुडे वैज्ञानिकों ने कहा है| 

विज्ञान क्षेत्र में तेजी से विकसित होनेवाले क्षेत्र के तौर परजाने जा रहे ‘क्वांटम फिजिक्स’ पर आधारित ‘क्वांटम कॉम्प्युटिंग’ काफी तेजी से बडी जानकारी पर काम करने की क्षमता रखता है, यह दावा इस क्षेत्र में कार्यड़त वैज्ञानिकों ने किया है| नई दंवाईयां विकसित करने से बडे शहरों में यातायात का नियंत्रण करने तक की बडी जिम्मेदारी क्वांटम कॉम्प्युटिंग की सहायता से आसानी से संभाली जा सकेगी, यह भी कहा जा रहा है|

गुगल के साथ ‘आईबीएम’, ‘मायक्रोसॉफ्ट’, ‘इंटेल’ जैसी आईटी क्षत्र की नामांकित कंपनियां क्वांटम कॉम्प्युटिंग में सक्रीय है और इसके लिए काफी बडी तादाद में निवेष किया गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.