पाकिस्तान में नानकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले का निषेध करने नई दिल्ली में हुए प्रदर्शन

नई दिल्ली/इस्लामाबाद – पाकिस्तान के लाहोर स्थितनानकाना साहिबगुरुद्वारे पर बडे उन्माद के साथ जमावडा किए लोगों ने हमला किया है| इस हमलें पर कडी प्रतिक्रिया दर्ज हो रही है| नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास के सामने सिख बांधवों ने अपना असंतोष व्यक्त किया| ‘कर्तारपूर कॉरिडॉरशुरू करते समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान ने किया वादा खाली था, यह भी शुक्रवार के दिन लाहोर में हुए हमलें ने दिखाया है, ऐसी कडी प्रतिक्रिया?भारतीय लोग व्यक्त कर रहे है|

शुक्रवार के दिन नानकाना साहिब गुरुद्वारा पर पाकिस्तान के चरमपंथियों ने पथराव किया और जमावडे ने सिखधर्मियों को धमकाया| मोहम्मद हसन नाम के चरमपंथी ने इस दौरान सिखधर्मियों को लक्ष्य करने के लिए बडी आपत्ति से भरी भाषा का प्रयोग किया| इस पर भारतीय लोग क्रोध व्यक्त कर रहे है और नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास के सामने सिखधर्मियों ने प्रदर्शन करके इस हमले पर कडा निषेध दर्ज किया| इस हमले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुक क्यों है, यह सवाल इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने किया| भारत के विदेश मंत्रालय ने इस हमले पर गंभीरता से संज्ञान लेकर इस मामले में पाकिस्तान से सवाल किया है| पर, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने नानकाना साहिब गुरुद्वारा पर हमला हुआ ही नही है, यह कहकर इस विषय पर प्राप्त खबरों में सच्चाई ना होने का दावा किया है

पर, इस हमले के एवं मोहम्मद हसन ने किए उकसानेवाले भाषण का वीडियो वायरल हुआ है और इससे पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय झुठ बोलने की बात स्पष्ट हुई है| इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने बांगलादेश का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट से जारी करके भारत में अल्पसंख्यांकों की स्थिति भयंकर होने का झुठा दावा किया था|

इस वीडियो की सच्चाई सामने आने के बाद इम्रान?खान की अवहेलना हुई| संयुक्त राष्ट्रसंघ में स्थित भारत के राजदूत सय्यद अकबरुद्दीन ने ऐसे झुठे वीडियो जारी करने की झुठी आदत ही पाकिस्तान को है, यह आलोचना की है| पाकिस्तान ने अबतक जारी किए ऐसे झुठे वीडियो और फोटो की श्रृंखला ही अकबरुद्दीन ने प्रसिद्ध की है| इस वजह से पाकिस्तान को फिर एक बार मुंह की खानी होगी, यह भी स्पष्ट हुआ है| फिर भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने नया वीडियो जारी करके भारत में अल्पसंख्यांक सुरक्षित ना होने का दावा फिर से किया है|

अपने देश में अल्पसंख्यांकों की रक्षा करने में पुरी तरह से नाकाम साबित हुए देश के नेता को भारत पर ऐसे आरोप रखने का अधिकार ही नही है, यह फटकार सोशल मीडिया पर लगाई जा रही है| साथ ही पाकिस्तान के अल्पसंख्यांकों को भारत की नागरिकता देनेवालानागरिकता संशोधन एक्टजरूरी ही होने की बात नानकाना साहिब पर हुए हमलें से स्पष्ट होने के दावे भी किए जा रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.