अमरिकी संसद में तैवान का समर्थन करनेवाले प्रस्ताव मंजूर

Third World Warवॉशिंगटन: तैवान का कर रहे समर्थन और भी पुख्ता करने के लिए अमरिकी संसद ने दो विधेयक मंजूर किए है| इस में ‘तैवान अश्युरन्स एक्ट ऑफ २०१९’ के साथ एक स्वतंत्र विधेयक का समावेश है और संसद के प्रतिनिधि सभागृह में इन विधेयकों को बिना विरोध समर्थन प्राप्त होने की बात सामने आयी है| अमरिका से पुख्ता समर्थन प्राप्त हो रहा है तभी तैवान ने चीन को जवाब देने के लिए नई पनडुब्बी का निर्माण शुरू किया है, यह जानकारी सूत्रों ने दी है|

पिछले वर्ष मार्च महीने में अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन की धमकीयों की परवाह किए बिना ‘तैवान ट्रैव्हल एक्ट’ इस अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे| अमरिका और तैवान के राजनजिक संबंध मजबूत करनेवाला समझौते के तौर पर इस निर्णय को पहचाना जा रहा है| इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद सीर्फ तीन महीनों में ही अमरिका ने तैवान की राजधानी तैपेई में ‘अमरिकन इन्स्टिट्यूट ऑफ तैवान’ के माध्यम से अमरिकी दूतावास का उद्घाटन किया था| इसके साथ ही अमरिका ने तैवान को प्रगत लडाकू विमान और मिसाइल देने दा आश्‍वासन भी दिया था|

अमरिकी संसद, तैवान, समर्थन, करनेवाले, प्रस्ताव, मंजूरअमरिका के यह निर्णय यानी चीन के साथ तय ‘वन चाइना’ नीति का भंग होने का आरोप करके इससे द्विपक्षीय संबंध बिगडेंगे, यह इशारा चीन की हुकूमत ने लगातार दिया था| लेकिन, चीन के यह इशारे अमरिका ने नजरअंदाज किए है और तैवान का समर्थन करने की और सहयोग और भी बढाने की गतिविधियां जारी रखी है| अमरिकी संसद ने इन दो विधेयकों को सहमति से दी मंजूरी इसी का हिस्सा साबित होता है|

इस दौरान, अमरिका से प्राप्त हो रहे बढते समर्थन के बल पर तैवान ने भी चीन को चुनौती देने के लिए जोरदार कदम उठाना शुरू किया है| चीन को प्रत्युत्तर देने के लिए अमरिका से प्रगत लडाकू विमान मांग रहे तैवान ने प्रगत पनडुब्बी का निर्माण शुरू किया है| तैवान के बेडे में फिलहाल सीफ चार पुरानी पनडुब्बीयां है और चीन के बढते सामर्थ्य का सामना करने के लिए वह काफी नही है|

चीन के दबाव की वजह से दुनिया के अन्य देश तैवान को पनडुब्बी देने के लिए तैयार नही है| इस वजह से तैवान ने स्वयं आठ पनडुब्बीयों का निर्माण करने का निर्णय किया है और इसमें से पहली पनडुब्बी के निर्माण को गुरूवार से शुरूआत की है| इस दौरान तैवान की राष्ट्राध्यक्षा ‘त्साई ईंग वेन’ उपस्थित रही, यह जानकारी सूत्रों ने दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.