चीन की हुक़ूमत को शर्म आनी चाहिए – ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने चीन को लगाई फ़टकार

कॅनबेरा/बीजिंग – ‘चीन के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया में जारी की हुई अपमानजनक पोस्ट सभी नीतिनियमों को कुचल देनेवाली होकर, उसका किसी भी हाल में समर्थन नहीं किया जा सकता। ऐसी पोस्ट के बारे में चीन की हुक़ूमत को शर्म आनी चाहिए। दुनिया की नज़र में चीन की छवि पूरी तरह मिट्टी में मिल चुकी है’, ऐसे तीखे शब्दों में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने चीन के विरोध में ग़ुस्सा प्रदर्शित किया। चीन को इस मामले में ऑस्ट्रेलिया से माफ़ी माँगनी चाहिए, ऐसी आग्रही माँग भी प्रधानमंत्री मॉरिसन ने की।

communist-china-australiaचीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिअन ने सोमवार के दिन ट्विटर पर जारी की हुई एक पोस्ट में, ऑस्ट्रेलियन सैनिक ने ख़ून से लतपत ख़ंजर अफ़गानी बच्चे के गले पर रखा होने का चित्र दिखाया है। चित्र पर ‘घबराओ मत, हम तुझे शांति प्रदान करने आये हैं’, इस आशय का वाक्य लिखा है। इस चित्र के साथ, ऑस्ट्रेलियन सैनिकों ने अफ़गानिस्तान में की हुईं हत्याओं के कारण गहरा सदमा पहुँचा होने की प्रतिक्रिया दर्ज़ की है। चीन के राजनयिक अधिकारी ने ‘फेक इमेज’ का इस्तेमाल करके ऑस्ट्रेलिया को सोशल मीडिया पर लक्ष्य करने की कोशिश की होने के कारण, उसके विरोध में तीव्र प्रतिक्रियाएँ उमड़ रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.