ट्रम्प द्वारा चीन के २०० अरब डॉलर्स की आयात पर कर डालने की तैय्यारी

चीन ने अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष पर ‘ब्लॅकमेल’ का  इल्जाम लगाया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंग्टन/बीजिंग – कारोबार में चीन या अन्य किसी भी देश द्वारा अमरिका  का गलत तरीके से लिया फायदा अब बरदाश्त नही किया जायेगा, ऐसी फटकार लगाते हुए, अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन के करीब २०० अरब डॉलर्स के आयात पर नये कर डालने की धमकी दी| पिछले ही हफ्ते राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने चीन से आयात किये जानेवाले करीब ५० अरब डॉलर्स के उत्पादों पर २५ प्रतिशत कर लादने का ऐलान किया था| चीन ने अमरिका के ३४ अरब डॉलर्स की आयात पर कर डालने का ऐलान करके उसे जवाब दिया था|

कर

सोमवार शाम को राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने एक निवेदन प्रकाशित करते हुए चीन के खिलाफ और आक्रामक भूमिका ली| ‘चीन द्वारा अमरिका पर कर लागू करने की धमकी दी जाने का मतलब अमरिका के साथ कारोबार में हमेशा के लिए गलत तरीके से फायदा उठाने का दॉंव है| यह बात कभी स्वीकारी नही जायेगी| अमरिका के साथ कारोबार में गलत तरीकों का इस्तेमाल करनेवाले चीन को रोकने के लिए और अमरिकी उत्पादों को चीन का बाजार खुला करने के लिए चीन के खिलाफ आक्रामक कारवाई करना जरुरी है|’ ऐसे शब्दों में ट्रम्प ने चीन के खिलाफ कार्रवाई की  चेतावनी दी|

चीन को अमरिका के साथ संतुलित कारोबारी संबंध स्वीकारना जरुरी है, ऐसी फटकार लगाते हुए उसके लिए अमरिका सभी उपलब्ध साधनों का इस्तेमाल करेगी, ऐसी चेतावनी भी ट्रम्प ने दी| अमरिका के ‘ट्रेड रिप्रेझेंटेटिव्ह ऑफिस’ को चीन से आयात होनेवाले २०० अरब डॉलर्स मूल्य आयात की सूची बनाने का आदेश दिया गया है, ऐसा ट्रम्प ने स्पष्ट किया| इस आयात पर १० प्रतिशत कर लागू किया जायेगा, ऐसे भी ट्रम्प ने बताया|कर

उसके बाद अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने अमरिकी तकनीक तथा बौद्धिक संपदा अधिकारों की चोरी इन मुद्दों पर चीन को निशाना बनाया| चीन इस गलत चीजों को रोकने के सिवाय अमरिकी कंपनियां, कामगार और  किसानों को धमका रहा है, ऐसा दावा ट्रम्प ने किया है| अमरिका के कारोबार प्रतिनिधी रॉबर्ट लायथायझर ने ट्रम्प की चेतावनी का समर्थन करते हुए संभाव्य कारवाई के लिए सूची करने का काम शुरु है, ऐसे स्पष्ट किया है|

राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के इस धमकी पर चीन से करारा जवाब आया है| ‘ट्रम्प का धमकाना मतलब ब्लैकमैल   करने जैसा है| अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने नये करों पर अंमल करने का सोचा तो चीन उसके खिलाफ आक्रामक कदम उठाएगी|’ ऐसी चेतावनी चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने दी है| वही चीन के विदेश मंत्रालय ने चीन कारोबारी जंग को डरनेवाला नही है, ऐसी फटकार लगायी है|

राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने अमरिका और चीन के बीच कारोबारी घाटा ३७५ अरब डॉलर्स पर जाने की बात कहते हुए, चीन अमरिका को लूट रहा है ऐसा इल्जाम लगाया था| पिछले हफ्ते डाले गये कर और उसको चीन द्वारा दिया गया जवाब, इन बातों से दोनो देशों में आधिकारिक तौर पर कारोबारी जंग भडकने की बात कही जा रही थी| ट्रम्प के धमकाने के बाद इस कारोबारी जंग की तीव्रता बढी है और इस का असर अन्य देशों पर भी पडेगा, ऐसी चिंता जतायी जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.