सीरिया पर तुर्की ने किए हमले की वजह से यूरोप पर ‘आयएस’ के हमलें होने की संभावना बढी – कुर्द अधिकारी की चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरलंदन: तुर्की ने सीरिया पर किए हमलें एवं इस मुद्दे पर पश्‍चिमी देशो की उदासीनता का कारण इस देश पर आयएसके हमलों के बने खतरें में बढोतरी हुई है, यह गंभीर इशारा सीरियन कुर्द अफसर जनरल मझलूस कोबेन ने दिया| साथ ही तुर्की आयएसके आतंकियों को सक्रिय समर्थन दे रहा है ऐसी शिकायतें भी प्राप्त हुई है| ब्रिटिश समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में जनरल कोबेन ने पश्‍चिमी देशों को सतर्क किया|

सीरियन डेमोक्रैटिक फोर्सेस(एसडीएफ) यह सीरियन बागियों की संगठन सीरिया में आयएसके आतंकियों के विरोध में संघर्ष कर रही है| इस संगठन का नेतृत्व सीरियन कुर्दों के हाथ में है और जनरल मझलूम कोबेन एसडीएफ के वरिष्ठ कमांडर है| जनरल कोबेन ने कुछ दिन पहले ही सीरिया में एक अज्ञात जगह पर ब्रिटिश समाचार चैनल को मुलाकात दी| इस दौरान जनरल कोबेन ने कुछ दिन पहले सीरिया में अज्ञात जगह पर इस साक्षात्कार की शुरूआत की थी| इस दौरान जनरल कोबेन ने वर्तमान की गतिविधियों के लिए पश्‍चिमी देशों को जिम्मेदार कहा है|

पिछले महीने में सीरिया की सीमा में सेना उतारकर तुर्की ने शुरू की यह कार्रवाई, इसपर पश्‍चिमी देशों ने दिखाई लापरवाही और आयएस के आतंकियों का स्वीकार करने के मुद्देपर दिखाई उदासीनता इस आतंकी संगठन को दुबारा सीर उठाने के लिए आवश्यक स्थिति बना रही है, यह आलोचना जनरल कोबेने ने की| ‘आयएसका खतरा दुबारा बढ रहा है और पश्‍चिमी देश इस ओर गंभीरता से देखें, यह निवेदन जनरल कोबेन ने किया|

कुछ वर्ष पहले ब्रिटेन के मैंचेस्टर शहर में हुए बम विस्फोट और फ्रान्स में पैरिस बैटाक्लान में हुए आत्मघाती हमलों की याद जनरल कोबेन ने दिलाई| ‘पश्‍चिमी देशों पर ऐसे आतंकी हमलें हो सकते है| नजदिकी दिनों में यह हमलें होने की कडी संभावना है, ऐसा जनरल कोबेन ने कहा है| वही, तुर्की आयएसके आतंकियों के लिए अवसर प्रदान कर रहा है, यह आरोप जनरल कोबेन ने किया| यह आरोप करते समय कोबेन ने तुर्की ने सीरिया में की कार्रवाई का दाखिला दिया|

सीरिया में कुर्दों के कब्जे में होेनेवाले कारागृह में आयएसके पांच हजार आतंकी बंद है| यह आतंकी किसी भी देश के लिए काफी खतरनाक साबित होंगे| पर, पिछले कुछ दिनों से तुर्की ने शुरू किए हमलों की वजह से इस कारागृह की सुरक्षा के लिए खतरा बना है| इसी का लाभ उठाकर आतंकी भाग सकते है, यह दावा कोबेन ने किया| तुर्की आयएसएवं सीरिया की चरमपंथी हथियारी गुटों की सहायता कर रही है और इसके सबूत होने का दावा जनरल कोबेन ने ब्रिटिश वृत्तपत्र के साथ की बातचीत के दौरान किया|

पिछले पांच वर्ष एसडीएफ का नेतृत्व कर रहे जनरल कोबेन को तुर्की ने मोस्ट वॉन्टेड घोषित किया है| जनरल कोबेन यह सीरियन कुर्दवंशिय है और वह पिपल्स प्रोटेक्शन युनिट (वायपीजी) इस कुर्दीश संगठन से जुडे है| वही, वायपीजी यह तुर्की के पीकेकेइस आतंकी संघटन के साथ जुडी है, यह आरोप करके तुर्की ने जनरल कोबेन को भी आतंकी करार दिया है|

इसी बीच, सीरिया के आयएस एवं अल कायदा और अल नुस्र के आतंकियों को तुर्की समर्थन दे रहा है, यह जानकारी अमरिका और फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष के सामने रखी है, ऐसा कोबेन ने कहा| साथ ही अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बातचीत करने के बाद अमरिका ने सीरिया में तैनात सेना की वापसी रोक दी है, यह दावा कोबेन ने किया है| कुर्दों की सुरक्षा के लिए अमरिकी सैनिक अभी भी सीरिया में तैनात होे की जानकारी कोबेन ने दी| यह मुलाकात खतम होने के बाद अमरिकी सेना के दो अपाचे हेलिकॉप्टर्स जनरल कोबेन को लाने के लिए इस जगह पर पहुंचा है, यह भी ब्रिटिश चैनल ने कहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.