अमरिका और विदेशी युद्धपोतों की वजह से पर्शियन खाडी सुरक्षित नही होगी – ईरान के विदेशमंत्री जावेद झरिफ

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरदोहा – ‘पर्शियन खाडी में अमरिका और विदेशी नौसेनाओं के कितने भी युद्धपोत तैनात किए हो, फिर भी यह क्षेत्र सुरक्षित नही होगा| इस समुद्री क्षेत्र की सुरक्षा चाहिए तो अमरिका को पर्शियन खाडी से बाहर निकलना होगा’, यह धमकी ईरान के विदेशमंत्री जावेद झरिफ ने दी है| साथ ही अमरिका और अरब मित्रदेशों में शुरू हुए हथियारों के सहयोग के वजह से खाडी क्षेत्र की स्थिति विस्फोटक हुई है, यह आलोचना भी ईरान के विदेशमंत्री ने की|

पर्शियन खाडी में ईरान विरोधी गठबंधन तैनात करने के लिए अमरिका, ब्रिटेन, इस्रायल, ऑस्ट्रेलिया एवं अरब मित्रदेश एक हुए है| इस पृष्ठभूमि पर ईरान ने भी अमरिका के विरोध में अपना स्वतंत्र गठबंधन स्थापित करने की गतिविधियां शुरू की है| पिछले सप्ताह में ईरान के विदेशमंत्री ने इस विषय में बाहरिन और कुवैत के रक्षामंत्री समवेत बातचीत की| इसके बाद विदेशमंत्री झरिफ ने कतार की यात्रा करके अमरिका पर्शियन खाडी की सुरक्षा कर नही सकती, यह दावा भी एक अंतरराष्ट्रीय समाचार चैनल से बातचीत करते समय किया|

इसके लिए ईरान के विदेशमंत्री ने वर्ष १९८८ में अमरिका के युद्धपोत ने ईरान के प्रवासी विमान पर किए हमले का दाखिला दिया| ‘पहले की अनुभूति ध्यान में रखे तो, अमरिका और विदेशी नौसेना की विध्वंसक पर्शियन खाडी क्षेत्र को सुरक्षा प्रदान नही कर सकेगी| अमरिका इस क्षेत्र से बाहर निकले, तो ही पर्शियन खाडी की समुद्री सुरक्षा मजबूत होगी’, ऐसा झरिफ ने कहा है|

इस दौरान अमरिका खाडी क्षेत्र में अरब मित्रदेशों को १०० अरब डॉलर्स के हथियारों की सहायता कर रही है| इससे खाडी की स्थिति विस्फोटक होने का दावा विदेशमंत्री झरिफ ने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.