‘पीओके’ की जनता ने दिया पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को संदेशा

इस्लामाबाद: पीओके में ‘कश्मीर सॉलिडैरिटी रैली’ निकाल के अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान कश्मीर समस्या की ओर खींचने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान को पीओके की जनताने ही जोरदार तमाचा जडा है| शुक्रवार के दिन पीओके के मुझफ्फराबाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की रैली का आयोजन किया गया| इस रैली पर पीओके के जनता ने बहिष्कार किया| इससे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की रैली के लिए अबोताबाद, रावलपिंडी एवं अन्य जगहों से गाडियों में भरकर लोगों को लाया गया| इसी बीच पीओके की जनता ने ‘गो नाझी गो बैक’, ‘कश्मीर बनेगा हिंदुस्थान’ इन नारों के साथ प्रधानमंत्री इम्रान खान का स्वागत किया और ‘पीओके’ की जनता किसके पक्ष में है, यह संदेशा भी दिया|

जम्मू-कश्मीर संबंधीत धारा ३७० हटने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान ने शुक्रवार के दिन तीसरी बार पीओके की यात्रा की| जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर दुनिया का कोई भी देश पाकिस्तान के समर्थन में खडा नही हो रहा है और इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हवां देने की सभी कोशिशें नाकाम साबित होने से प्रधानमंत्री इम्रान खान पर अब पाकिस्तान में ही बडी आलोचना हो रही है| ऐसे में अपनी नाकामयाबी छिपाने के लिए अपनी सरकार कश्मीर के मुद्दे पर काफी कुछ कर रही है, यह दिखाने की कोशिश इम्रान खान कर रहे है| इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने हर शुक्रवार ‘कश्मीर अवर’ रखने की शुरआत की थी| लेकिन, इसे पाकिस्तानी जनता ने ही समर्थन नही दिया| ऐसे में यह कोशिश नाकाम हुई थी| और अब प्रधानमंत्री इम्रान खान पाकिस्तानी जनता को नियंत्रण रेखा की दिशा में जाने का निवेदन कर रहे है|

पीओके में प्रधानमंत्री इम्रान खान ने ‘कश्मीर सॉलिडैरिटी रैली’ का आयोजन किया था| इस रैली के इश्तेहार भी वहां के समाचार पत्रों में दिए गए थे| लेकिन, पीओके की जनता ने इस रैली पर पूरी तरह से बहिष्कार किया| इससे पहले भी इम्रान खान की पीओके यात्रा के दौरान वहां के स्थानिय नागरिकों ने पाकिस्तानी सेना और सरकार पर कडी आलोचना की थी| इस दौरान पाकिस्तान के विरोध में नारे भी दिए गए थे| यह नारेबाजी कर रही जनता पर पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की थी|

शुक्रवार की रैली पर भी पीओके की जनता ने बहिष्कार किया| ‘गो नाजी गो बैक’, ‘कश्मीर बनेगा हिंदुस्थान’ यह नारे इस दौरान दिए गए| इसके बावजूद अपनी रैली कामयाब हुई है और हमें पीओके की जनता का समर्थन प्राप्त होने का चित्र दुनिया को दिखाने के लिए इस रैली में रावलपिंडी और अन्य जगहों से ट्रकों में भरकर लोगों को लाया गया था, यह बात भी अब सामने आ चुकी है| इस वजह से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की और भी बेईज्जती हो रही है और पीओके के लोगों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की रैली पर बहिष्कार करके उन्हें करारा संदेशा दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.