अंतरिक्ष में अमरिकी लष्करी अड्डे का निर्माण करने के लिए ‘पेंटॅगॉन’ की गतिविधियां शुरू

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंग्टन: भविष्य में अंतरिक्ष क्षेत्र नई युद्धभूमि होगी, यह संकेत दे रही अमरिका ने इस नए क्षेत्र के युद्ध की जोरों से तैयारी शुरू की है| पिछले छह महीनों में ‘स्पेस फोर्स’ और उसके साथ ही ‘स्पेस कमांड’ को मंजुरी देने के बाद अमरिका ने अब सीधे अंतरिक्ष में लष्करी अड्डा निर्माण करने की गतिविधियां शुरू की है| अमरिका के रक्षा मुख्यालय ‘पेंटॅगॉन’ ने कुछ दिन पहले ही इस संबंधी प्रक्रिया शुरू करने की बात सामने आ रही है|

‘चीन और रशिया ने अंतरिक्ष युद्ध की तैयारी की है और ऐसे में अमरिका ने भी अंतरिक्ष में अपने हितसंबंध सुरक्षित रखने के लिए कदम बढाना जरूरी है’, यह कहकर अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले वर्ष ‘स्पेस फोर्स’ स्थापित करने का ऐलान किया था| उसके बाद कुछ महीने बाद ही ट्रम्प ने अमरिकी रक्षा दल में स्वतंत्र ‘स्पेस कमांड’ गठित हो रही है, यह घोषित किया था| इस कमांड को ‘युनिफाईड कॉम्बॅट कमांड’ का दर्जा भी दिया गया है और इसका मतलब अंतरिक्ष के संघर्ष के लिए यह कमांड तैयार है, यह दावा विशेषज्ञों ने किया है|

‘स्पेस कमांड’ का ऐलान होने के बाद अमरिकी रक्षा विभाग ने ‘स्पेस डेव्हलपमेंट एजन्सी’ (एसडीए) का गठन किया था| इस यंत्रणा पर अमरिकी रक्षा विभाग के लिए अंतरिक्ष क्षेत्र से जुडी सभी प्रकार की सुविधा और स्रोत उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है| कुछ महीने पहले यह यंत्रणा अंतरिक्ष में ‘न्यूट्रल पार्टिकल बिम’ का परीक्षण करने की तैयारी कर रही है, यह जानकारी सामने आ रही थी| इसी दौरान ‘पेंटॅगॉन’ ने अमरिका के छह हवाईअड्डों पर इस ‘स्पेस फोर्स’ के अड्डे स्थापित करने की गतिविधियां शुरू करने का भी समाचार प्राप्त हुआ था|

इसी पृष्ठभूमि पर अब सीधे अंतरिक्ष में ‘मिलिटरी स्पेस स्टेशन’ के स्वरूप में अड्डा बनाने की गतिविधियां ध्यान आकर्षित कर रही है| ‘पेंटॅगॉन’ के ‘डिफेन्स इनोव्हेशन युनिट’ ने कुछ दिन पहले ही अंतरिक्ष में ‘ऑर्बिटल आऊटपोस्ट’ का निर्माण करने के लिए निविदा जारी की थी| यह ‘ऑर्बिटल आऊटपोस्ट’ अंतरिक्ष में अलग अलग प्रयोग करने के लिए जरूरी यंत्रणा होनेवाले, अंतरिक्ष में जरूरी सामान का भंडार करने के लिए सही जगह होनेवाले एवं अंतरिक्ष में भेजे गए उपग्रहों के लिए सहायक साबित होनेवाला जरूरी है, ऐसा ‘पेंटॅगॉन’ ने जारी किए निविदा में स्पष्ट किया है|

निविदा में दी गई जानकारी स्वयंचलित ‘मिनी स्पेस स्टेशन’ के जरूरतों से मेल रखती है, यह दावा किया जा रहा है| लेकिन, भविष्य में इसी का ही इस्तेमाल अंतरिक्ष में अड्डे के तौर पर होने की संभावना ठुकराई नही जा सकती, ऐसा विशेषज्ञों का कहना है| निविदा का कुछ हिस्सा अंतरिक्ष यात्रियों की जरूरतें स्पष्ट कर रहा है, यह भी विश्‍लेषकों का कहना है| फिलहाल यह बात निविदा के स्वरूप तक सीमित है, फिर भी ‘पेंटॅगॉन’ ने अंतरिक्ष में लष्करी अड्डे के लिए शुरू की हुई गतिविधियां काफी अहमियत रखती है, यह संकेत विशेषज्ञ दे रहे है|

अंतरिक्ष क्षेत्र से जुडे हुए अंतरराष्ट्रीय समझौतों का विचार करें तो अमरिका के इस लष्करी अड्डे को सीधे प्रतिरोध होना मुमकिन नही| लेकिन, रशिया और चीन जैसे देशों से अमरिका का कारण आगे करके अंतरिक्ष में गतिविधियों को गति देना मुमकिन है| इसी से अंतरिक्ष में हथियारों की स्पर्धा एवं आगे युद्ध होने की संभावना भी बढेगी, यह डर विश्‍लेषक एवं अधिकारी व्यक्त कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.